भारत-कनाडा विवाद: कनाडा पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार, कनाडाई वीजा को भारत ने किया अनिश्चत काल के लिए रद्द, जानें क्या है मामला?
- भारत और कनाडा में तकरार बढ़ा
- भारत सरकार ने कनाडा का वीजा किया रद्द
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पहले दोनों देशों के डिप्लोमेट्स को सस्पेंड किया गया और अब भारत सरकार ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है। ये भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया जब कनाडा के पीएम ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया।
एबीपी ने हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से बताया, वीजा सेवाओं के निलंबन की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि कनाडा में वीजा आवेदन केंद्र चलाने वाले बीएलएस इंटरनेशनल ने इस संबंध में अपनी कनाडाई वेबसाइट पर एक मैसेज पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, "भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना परिचालन कारणों की वजह से गुरुवार (21 सितंबर 2023) से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।"
क्या है मामला?
हाल ही में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया था कि, भारत ने खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या कनाडा में करावाई है। जिसकी जांच कनाडा के अधिकारी कर रहे हैं। पीएम ट्रूडो के इस बयान पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई थी और इसे झूठ बताया था। कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की संख्या बेहद है वो भारत के खिलाफ हमेशा साजिश रचते रहे हैं। कनाडा में बसे हिंदू समुदाय और उनके मंदिरों पर हमला करते रहे हैं। जिसे लेकर भारत सरकार ने कनाडा की सरकार के समाने कितनी बार कार्रवाई करने की मांग कर चुकी है लेकिन कनाडा की सरकार हमेशा से नजरअंदाज करती आ रही है। अब इसी को लेकर भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कनाडाई नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है, जो एक अच्छी पहल मानी जा रही है।
Created On :   21 Sept 2023 1:07 PM IST