आतंकी हमला: जम्मू के कठुआ में सेना की गाड़ी पर हुआ आतंकी हमला, दो जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू के कठुआ में सेना की गाड़ी पर हुआ आतंकी हमला, दो जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। इस बार आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया है। जिसके चलते 2 जवान घायल हो गए हैं। जम्मू के कठुआ के बिलावर के धड़नोता इलाके में हुई है। यहां आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सेना की ओर से क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई जारी है।

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने लोई मराड गांव के पास जवानों की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंकने के बाद गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच झड़प जारी है। इसी के साथ सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन में जुटी है।

रक्षा अधिकारियों ने क्या कहा?

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि जवानों पर यह हमला भारतीय सेना के काफिले पर भारतीय सेना की नवीं कोर के भीतर आने वाले इलाके में हुआ है। आतंकियों की फायरिंग के बाद भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक 2 से 3 आतंकियों ने जवानों की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया है।

एक दिन पहले भी हुआ था हमला

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ते जा रहे हैं। बता दें एक दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले में एक जवान घायल हो गया। आतंकियों ने भारतीय सेना के शिविर पर फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसके चलते भारतीय जवानों ने गोलीबारी का डटकर जवाब दिया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी मौके पर से फरार हो गए।

Created On :   8 July 2024 11:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story