हादसा: कई वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम करने वाले शिक्षक की सड़क हादसे में मौत
- निनाद जाधव की एक्सीडेंट में हुई मौत
- निनाद के नाम कई वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज थे
- जाधव का वाहन पेड़ से टकरा गया था
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बडक़ुही से पचमढ़ी जा रहा जाधव परिवार का टोयटा वाहन शनिवार सुबह झिरपा- मटकुली मार्ग पर पेड़ से टकरा गया। हादसे में निनाद जाधव की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं हादसे में घायल उनके पिता और पड़ोसी का उपचार पिपरिया अस्पताल में जारी है। मृत निनाद के नाम कई वल्र्ड रिकार्ड दर्ज हैं।
जानकारी अनुसार शनिवार सुबह 8.45 बजे करीब झिरपा-मटकुली मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन पेड़ से टकरा गया था। हादसा इतना भीषण था कि वाहन चालक निनाद जाधव का शव वाहन में फंसा रहा। इस हादसे में उनके पिता रिटायर्ड डीएफओ निशिकांत जाधव (70) और बडक़ुही निवासी भूपेन्द्र नवेत ऊर्फ बड्डू पिता महेश को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को नर्मदापुरम के पिपरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे शव को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। रविवार को बडक़ुही मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे निनाद
मृतक 55 वर्षीय निनाद जाधव चांदामेटा के संत चावरा नेशनल अकादमी में टीचर थे, उनकी पत्नी वर्षा जाधव रावनवाड़ा शासकीय स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर हैं। निनाद को यूनिक चीजें संग्रहित करने का शौक था। उन्होंने अपनी बेटी अक्षरा के नाम पर भी कई संकलन तैयार किए, जिससे उनका और उनकी बेटी का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है। उन्हें कुछ समय पहले ही राम नाम के अंक 214 पर चीजें संग्रहित करने पर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह मिली। वे डाक टिकट, नेताजी सुभाषचंद्र बोस फिल्म कलाकार शम्मी कपूर के संग्रह, सिक्कों, राईजिंग, एनोमार्फिक ऑट्र्स, कॉमिक्स, किताबों, घडिय़ों, आल्फाबेटिक संग्रह से लिमका बुक ऑफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ द रिकार्ड्स, असेस्ट वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया चुके थे।
रेलवे ओवर ब्रिज पर आटो की टक्कर से घायल हुए युवक ने तोड़ा दम
वीआईपी रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर मंगलवार शाम शिवनगर कालोनी निवासी इमशाद उर्फ इम्मू पिता नौशाद कुरैशी (38) बेटरी ऑटो की टक्कर से घायल हुए थे। सिर पर गंभीर चोट लगने से उन्हें जिला अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया था। हालत लगातार गंभीर बनी होने से शुक्रवार रात उनकी मौत हो गई।
Created On :   25 Feb 2024 3:33 AM GMT