पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान ने किया पाकिस्तान की चौकी पर कब्जे का दावा, सामने आई वीडियो, पाकिस्तानी सेना ने दी सफाई
- पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तनाव
- डूरंड लाइन पर विवाद जाराी
- पाकिस्तानी अधिकारी ने दी सफाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। दोनों एक दूसरे पर एक के बाद एक हमले कर रहे हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड लाइन पर विवाद जारी है। अफगान के तालिबानी लड़ाके लाइन पार कर एक पाकिस्तानी चौकी पर अटैक कर रहे हैं। इस बीच तरहीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान की चौकी पर कब्जा कर लिया है। अब इसी कब्जे को लेकर पाकिस्तान के एक अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि, जिस चौकी पर तालिबानियों ने कब्जा किया है वह पहले ही खाली की जा चुकी थी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दर्जनों लोगों को हाथों में गन लिए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो तालिबानियों ने खुद बनाई है और फिर उसे जारी किया।
पाकिस्तानी सेना ने दी सफाई
पाकिस्तान की सेना के सीनियर अधिकारी ने एक्स हैंडल पर तालिबानियों का वीडियो शेयर कर सफाई पेश की। उन्होंने कहा- बाजौर में एक सैन्य चौकी पर पाकिस्तानी तालिबान के कब्ज़े का नया वायरल वीडियो। ऐसी बार-बार विफलताएं मुख्य रूप से इसलिए होती हैं क्योंकि पाकिस्तानी सेना राजनीति करने और देश के नागरिकों पर अत्याचार करने में व्यस्त है, जबकि वह पाकिस्तान की सीमाओं पर अपना वास्तविक काम नहीं कर रही है।
क्या चाहती है टीटीप?
आपको बता दें कि, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का कारण तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) है, जो कि पाकिस्तान से निर्वाचित सरकार को उखाड़ना चाहता है। कुछ दिन पहले टीटीपी ने पाकिस्तानी सैन्य टुकड़ियों पर हमला किए गए थे। टीटीपी को अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का समर्थन मिला हुआ है। इसी के चलते पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी।
Created On :   31 Dec 2024 3:25 PM IST