सुप्रीम सुनवाई से इंकार: सुको ने भारत की जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर लगी याचिका पर दिया तगड़ा जवाब

सुको ने भारत की जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर लगी याचिका पर दिया तगड़ा जवाब
  • भारत की जेल में बंद हैं पाकिस्तान के कई कैदी
  • 2005 की एक याचिका पहले से ही पेंडिंग
  • नई याचिका पर सुनवाई करने को इच्छुक नहीं कोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भारत की जेलों में बंद कई पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया। टॉप कोर्ट ने कहा इस केस में 2005 की एक याचिका पहले से ही पेंडिंग है। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई कर रहा है। न्यायमूर्ति एम एम सुन्दरेश की बेंच ने कहा कोर्ट इस नई याचिका पर सुनवाई करने को इच्छुक नहीं है।

आपको बता दें कई सालों से अपनी सजा काट रहे पाकिस्तान के कई कैदी देशभर की अलग-अलग जेलों में बंद हैं। इनमें से कई कैदियों का मुकदमा अदालत में चल रहा है, जबकि कई कैदियों को सजा काट रहे है। इसी को लेकर पंजाब के फगवाड़ा के वकील नितिन मिट्टू की ओर सुको में याचिका लगई गई है।

मिट्टू ने अपनी याचिका में विदेश मंत्रालय के पिछले साल के आंकड़ों का हवाले देते हुए कहा है कि भारतीय जेलों में 337 पाकिस्तानी कैदी बंद है, इनमें से 103 कैदी ऐसे है। जिनकी सजा पूरी हो चुकी है या बरी हो चुके है लेकिन अभी भी वो भारतीय जेलों में बंद है। याचिकाकर्ता ने ऐसे कैदियों की रिहाई के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की है।

आपको बता दें भारत की कई जेलों में सैकड़ों पाकिस्तानी कैदी बंद है। कई कैदी अलग-अलग केस में सजा भुगत रहे हैं। कई कैदी हत्या तो कई आतंकी घटनाओं में लिप्त पाए गए थे। कुछ घुसपैठ की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किए गए थे। जो आज भी जेलों में बंद हैं। यहीं नहीं पाकिस्तान में भी ऐसे कई कैदी है जो पाकिस्तान में बिना किसी सजा या गुनाह के जेल में कैद हैं। उनके साथ पाकिस्तान में थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जा रहा है।

Created On :   16 Jan 2025 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story