लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: NDA गठबंधन की सरकार बनने के सवाल पर शशि थरूर ने दिया रिएक्शन, इंडिया गठबंधन के सवाल पर कही ये बात?
- एनडीए गठबंधन के सत्ता में आने पर शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया
- इंडिया गठबंधन के सवाल पर दिया जवाब
- इस बात का किया जिक्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन में सरकार बनाने पर मंथन जारी है। दोनों गठबंधन अपने-अपने घटक दलों के नेताओं के साथ हाईप्रोफाइल बैठक करने में व्यस्त है। हालांकि, एनडीए का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहयोगी दलों की ओर से गठबंधन का नेता चुन लिया गया प्त हो गया है। ऐसे में उनका तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेना तय माना जा रहा है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एनडीए गठबंधन की सरकार बनने के सवाल पर रिएक्शन सामने आया है।
शशि थरूर ने किया रिएक्ट
एनडीए गठबंधन की तीसरी बार सत्ता में आने पर शशि थरूर ने कहा, "सच्चाई यह है कि उनके गठबंधन के पास संख्या बल है, इसलिए सरकार बनाने के उनके अधिकार पर कोई सवाल ही नहीं उठता और मुझे लगता है कि I.N.D.I.A गठबंधन ने बहुत स्पष्ट रूप से निर्णय लिया है कि इस मामले में ड्रामा करने का कोई मतलब नहीं है। उन्हें सरकार बनाने दीजिए और हम एक मजबूत और प्रभावी विपक्ष साबित होंगे।''
इसके बाद कांग्रेस नेता ने गठबंधन की सरकार बनने के सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, "गठबंधन अपने आप में कोई बुरी चीज नहीं है क्योंकि वे प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को पिछले दस वर्षों की तुलना में दूसरों के प्रति अधिक जवाबदेह बनाते हैं। पिछले दस वर्षों में हमने जिस तरह का शासन देखा, उसमें कैबिनेट से परामर्श भी नहीं किया गया, यहां तक कि अपने वित्त मंत्री से सलाह भी न लें, यह शैली अब खत्म हो गई है।''
एनडीए-इंडिया को मिली इतनी सीटें
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित हुए थे। इस बार एक भी राजनीतिक दल बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। मगर, भाजपा ने अपने अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के तहत 272 वाले बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए ने 293 सीटें पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की बात करें तो उसने 234 सीट जीत दर्ज की थी। इनमें से कांग्रेस के खाते में 99 सीटें गई थी।
Created On :   6 Jun 2024 10:23 PM IST