बदलापुर मामला: बदलापुर मामले के खिलाफ सड़क पर उतरे शरद पवार, मुंह पर काला मास्क और हाथ में ब्लैक बैंड बांध नजर आए NCP प्रमुख

बदलापुर मामले के खिलाफ सड़क पर उतरे शरद पवार, मुंह पर काला मास्क और हाथ में ब्लैक बैंड बांध नजर आए NCP प्रमुख
  • बदलापुर कांड पर शरद पवार ने सरकार को घेरा
  • मुंह पर काला मास्क लगा कर हुए प्रदर्शन में शामिल
  • NCP नेता सुप्रिया सुले ने सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बदलापुर में दो मासूम बच्चियों के साथ हुई छेड़खानी के खिलाफ विपक्षी महाविकास अघाड़ी आज विरोध प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार चेहरे पर काला मास्क लगाकर और हाथ में काला बैंड बांध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। उनके साथ महागठबंधन के घटक दलों शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। इसी बीच एनसीपी प्रमुख ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। यह कहना कि विपक्ष राजनीति कर रहा है, जब वह एक घटना के खिलाफ आवाज उठाता है या प्रदर्शन करता है, यह दिखाता है कि सरकार कितनी असंवेदनशील है।

शरद पवार ने कहा, “हम यहां एक दुखद और चिंताजनक घटना के विरोध में जमा हुए हैं। महाराष्ट्र में हर दिन महिलाओं के साथ किए जा रहे अत्याचार की खबर सुनने को मिलती है।” पवार ने आगे छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब ऐसा कोई मामला शिवाजी महाराज के सामने आया तो उन्होंने कैसे गुनहगारों के हाथ कटवा दिए थे।

यह भी पढ़े -नफरत की फसल काटने वालों की सियासी जमीन सदा के लिए हो गई बंजर सीएम योगी

प्रदर्शन में शरद पवार समेत महा विकास अघाड़ी पार्टी के नेता शामिल

कोलकाता केस के खिलाफ एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, महा विकास अघाड़ी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं विरोध में सामने आए हैं। सभी ने काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े -कोलकाता का 'विवादित जन्मदिन' आज, जानें सच्चाई है क्या

NCP नेता सुप्रिया सुले ने सरकार को घेरा

सुप्रिया सुले ने सरकार पर निशाना साधते हुए काह, बाबासाहेब आंबेडकर ने सभी को अधिकार दिए हैं, लेकिन राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। कुछ घटनाएं तो दोहराई जा रही हैं। एनसीपी नेता ने पुलिस पर दिए बयान में कहा- कुछ मामलों में पुलिस ने लापरवाही बरती है। लोगों को अब पुलिस से डर नहीं लगता है। पुणे में भी ड्रग्स और कोयता गैंग जैसे कई मामले सामने आए हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं।

यह भी पढ़े -CBI के सामने एक और नया सवाल, कैसे टूटी आरजी कर अस्पताल के दरवाजे की कुंडी?

Created On :   24 Aug 2024 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story