सीमा हैदर: जासूस या 'जानेमन'? एटीएस की जांच में लगेगा पता, इन पांच बिंदुओं पर जांच जारी

सीमा हैदर: जासूस या जानेमन? एटीएस की जांच में लगेगा पता, इन पांच बिंदुओं पर जांच जारी
  • सीमा हैदर: जासूस या 'जानेमन'?
  • एटीएस की जांच में लगेगा पता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरहद पार कर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और यूपी के ग्रेटर नोएडा का रहने वाले सचिन मीणा की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लग रहा है। वहीं, बीते सोमवार से यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) सीमा हैदर से लगातार पूछताछ कर रही है। पिछले कुछ दिनों से सीमा हैदर यूपी एटीएस के रडार पर थी। जिसके चलते सोमवार को एटीएस ने सचिन मीणा के साथ उसकी नई नवेली पत्नी को हिरासत में लिया। बता दें कि, सीमा हैदर नेपाल की सीमा पार करके अपने प्रेमी सचिन से मिलने के लिए भारत पहुंची है। अब एटीएस आगे की कार्रवाई में सीमा हैदर के व्हाट्सएप चैट को खगांलने में जुटी गई है। टीम आगे की पूछताछ तमाम सबूतों के आधार पर करने जा रही है। लेकिन इन सभी के बीच सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सीमा हैदर को एटीएस ने गिरफ्तार क्यों किया है? ऐसी कौन-सी वजह रही कि पुलिस की पूछताछ के बाद भी एटीएस को सीमा हैदर से फिर से पूछताछ करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि एटीएस के शक के पीछे की कहानी क्या है? आज हम उन्हीं सभी पहलु पर बात करने जा रहे हैं।

सीमा हैदर का फर्राटेदार हिंदी बोलना

एटीएस यह छानबीन करने में जुटी है कि उर्दू भाषी क्षेत्र में रहने वाली सीमा हैदर इतनी फर्राटेदार हिंदी कैसे बोलने लगी है? सीमा हैदर को भारत आए 50 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में वह इतनी कम समय में इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल रही है?

हिंदू रीति रिवाज में घुलना मिलना

सीमा हैदर का आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह लाल कलर की साड़ी पहने बिल्कुल हिंदू रीति रिवाज में नजर आ रही है। वह तुलसी पूजन भी करते भी दिखाई दे रही है। इसके तर्क में सीमा हैदर का कहना है कि वे पाकिस्तान में भी अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा करती थी। साथ ही फोन पर बातचीत के दौरान वह अपने प्रेमी सचिन से हिंदू धर्म से जुड़े पूजा पाठ करना सीख रही थी।

सीमा के पास चार मोबाइल फोन का राज

पुलिस को छानबीन के दौरान सीमा हैदर के पास से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इस मसले पर सीमा ने मीडिया से कहा कि एक फोन वह खुद चलाती है और बाकी फोन उसके बच्चे इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि उसके बच्चे की उम्र अभी 6 वर्ष से कम है।

इसके अलावा उसके पास से 2 पासपोर्ट भी मिले हैं। पहला दुबई और दूसरा नेपाल का। इस मामले में सीमा हैदर ने मीडिया से कहा है कि वे दुबई से फ्लाइट लेकर सीधे नेपाल पहुंची थी। क्योंकि नेपाल के लिए पाकिस्तान से कोई सीधी फ्लाइट नहीं है। साथ ही, सीमा हैदर ने मीडिया को बताया कि उनके जो एजेंट थे, वे इसी रास्ते से नेपाल के लिए फ्लाइट बुक करवाया था, इसलिए भी उसे दुबई जाना पड़ा था।

5वीं तक पढ़ी लिखी सीमा हैदर पबजी में एक्सपर्ट

भारतीय एजेंसी यह भी जांच करने में जुटी हुई है कि पांचवीं पास सीमा हैदर इतनी अच्छे तरीके से पबजी गेम कैसे खेल लेती है? इसके अलावा टीम यह भी जांच कर रही है कि सीमा हैदर ने नाम बदलकर अपनी आईडी मारिया खान के नाम से क्यों बनाई थी?

सीमा हैदर की उम्र?

वैसे तो सीमा हैदर ने मीडिया में अपनी उम्र 27 वर्ष की बताती आई हैं। लेकिन पाकिस्तान में अब उनका है कि एक डॉक्यूमेंट वायरल हो रहा है। जिसमें उसकी डेट ऑफ बर्थ 1990 से पहले की है।

पाकिस्तानी सेना से जुड़े तार

एटीएस के हाथों सीमा हैदर का आईडी कार्ड लगा है। जिससे पता चला कि सीमा के चाचा पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार हैं। इसके अलावा सीमा का भाई पाकिस्तान की आर्मी में एक सैनिक के रूप में कार्यरत है। एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा हैदर से भारत की सुरक्षा एजेंसी भी पूछताछ करने वाली है। फिलहाल एटीएस इस प्रेम कहानी और सीमा के भारत आने से जुड़े सभी पहलुओं की जांच पड़ताल करेगी। यूपी पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने जानकारी दी कि सीमा जो कि एक पाकिस्तानी नागरिक है, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से उसके बारे में जानकारी जुटाना लाजमी है। पूछताछ के बाद ही असलियत हम सभी के सामने आएगी।

सीमा हैदर और सचिन मीणा साल 2019 में पहली बार ऑनलाइन गेमिग पबजी के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए थे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में आ गई। यूपी पुलिस के मुताबिक, सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं। सचिन मीणा पेशे से एक दुकानदार है। पुलिस को जब इन दोनों के सरहद पार प्यार के बारे में पता चला तो पुलिस ने सीमा हैदर को बीते 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था। बता दें कि, सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आई है। लेकिन पुलिस को शक है कि वह आईएसआई की एजेंट है, इसलिए उससे पूछताछ जारी है।

Created On :   18 July 2023 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story