कुलगाम मुठभेड़: कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 4 आतंकियों को उतारा मौत के घाट, एक जवान शहीद, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 4 आतंकियों को उतारा मौत के घाट, एक जवान शहीद, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
  • जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सैन्य बलों को बड़ी सफलता
  • चार आतंकियों को किया ढ़ेर, एक जवान शहीद
  • इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार सुबह से दो जगहों पर आतंकियों से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सर्च ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया है। जबकि, सेना का एक जवान शहीद हो गया है। दरअसल, सैन्य ऑपरेशन में आतंकी ताबड़तोड़ गोलाबारी बरसा रहे हैं। जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ तेज हो गई है। इस दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। कुलगाम जिले में सेना ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया है।

सैन्य बलों ने चार आतंकियों को किया ढ़ेर

सूत्रों के मुताबिक, इस सैन्य ऑपरेशन को सीआरपीएफ, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस एकमुश्त कार्रवाई कर रही है। इस मुठभेड़ की शुरुआत कुलगाम जिले से हुई। इस दौरान अन्य जिले के फ्रिसल गांव के चिंगम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। दरअसल, सुरक्षा बलों को इलाके में लश्कर के आतंकियों के छिपने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इसके बाद सैन्य बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया है।

इस संबंध में जम्मू कश्मीर पुलिस ने राज्य के दो अलग-अलग जगह पर मुठभेड़ होने की जानकारी दी थी। इसके बाद सैन्य बलों ने मुठभेड़ प्रभावित इलाकों को सील कर दिया था। इसके अलावा इन इलाकों में आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कराई गई है।

जम्मू कश्मीर में हुई दो बड़ी घटनाएं

बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में आतंकवाद से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ रही हैं। इस ऑपरेशन से पहले पिछले महीने सैन्य बलों ने डोडा जिले के गंडोह क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया था।

इसके अलावा पुलवामा में सैन्य बलों ने ऑपरेशन में दो आतंकियों को ढे़र किया था। सूत्रों के मुताबकि, इस सर्च ऑपरेशन में मारे गए दोनों आतंकियों के तार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। इस आंतकी संगठन के ब्रांच द रजिस्टेंस फ्रंट में यह दोनों टॉप कमांडर थे। पुलवामा जिले में सैन्य बलों से मुठभेड़ के वक्त दोनों आतंकी एक घर में फंस गए थे। इसी घर को वे छिपने के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे।

Created On :   6 July 2024 11:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story