G20 summit: रात्रिभोज में शामिल हुए बाइडेन, सुनक समेत जी20 के अन्य नेता, भारतीय व्यंजन का उठाए लुत्फ, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने किया स्वागत
- G20 शिखर सम्मेलन का दूसरा सत्र जारी
- 'वन फैमिली' सत्र पर चर्चा जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आज जी-20 देशों के बीच शिखर सम्मेलन जारी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की। शुक्रवार को दुनिया के कई राष्ट्र प्रमुख राजधानी दिल्ली पहुंचे। कल देर शाम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी दिल्ली पहुंचे। वह एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। यहां पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच जी20 से इतर द्विपक्षीय वार्ता हुई। शनिवार सुबह जब जी 20 सम्मेलन की शुरुआत हुई तो सुबह साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे तक पहला सत्र 'वन अर्थ' पर चला। इसके बाद 'वन फैमिली' पर दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 4.45 तक चला। आज शाम 7 बजे सभी राष्ट्र प्रमुख एक बार फिर डिनर के दौरान मुलाकात करेंगे। इसके बाद रात में ही 8 बजे से 9 बजकर 15 मिनट तक सभी राष्ट्राध्यक्षों के बीच बातचीत होगी। आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि सुनक समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक की। जी20 की हर एक हलचल के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे...
Live Updates
- 9 Sept 2023 6:05 PM IST
क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर स्पष्ट नीति - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर स्पष्ट नीति के लिए वैश्विक प्रयासों ने भारत की अध्यक्षता के दौरान गति पकड़ी है और इस पर वैश्विक सहमति भी बन रही है। एफएसबी क्रिप्टो परिसंपत्तियों के लिए विश्व स्तर पर समन्वित दृष्टिकोण के लिए नियामक ढांचे की रूपरेखा भी निर्धारित कर रहा है...इसलिए भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता के दौरान आईएमएफ और एफएसबी के सहयोग से इन रूपरेखाओं को निर्धारित किया जा रहा है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
- 9 Sept 2023 6:02 PM IST
पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा प्रदान करेगा- मोदी
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर और वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाईडेन के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज हम सबने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है। आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा। येपूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा प्रदान करेगा।"
#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर और वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाईडेन के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज हम सबने… pic.twitter.com/fhHMn6vo5F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023 - 9 Sept 2023 5:58 PM IST
पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा-सूत्र
भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह भारत, यूएई, सऊदी अरब, EU, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका को शामिल करते हुए कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को लेकर सहयोग पर एक पहल होगी: सूत्र
- 9 Sept 2023 5:52 PM IST
'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' का शुभारंभ
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की उपस्थिति में 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' का शुभारंभ किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
- 9 Sept 2023 5:23 PM IST
बहुपक्षीय विकास बैंक को मजबूत करने पर वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, " बहुपक्षीय विकास बैंक(MDB) को मजबूत करने पर जी-20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की स्थापना की गई थी और इसने अपना खंड-1 प्रस्तुत किया है। उनकी रिपोर्ट में 2 खंड हैं, पहला खंड पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है। रिपोर्ट एक ट्रिपल एजेंडे की सिफारिश करती है जो बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी MDBs के आह्वान के साथ मेल खाता है...एमडीबी को मजबूत करने का तीसरा बिंदु विश्व बैंक की वित्तपोषण क्षमता को बढ़ाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने पर समझौता है...बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी बहुपक्षीय विकास बैंक(MDB) की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की गई। बेहतर बड़े और अधिक प्रभावी एमडीबी का होना आवश्यक है क्योंकि दुनिया भर से विकासात्मक मांगें बहुत बढ़ रही हैं, इसलिए इन संस्थानों को बेहतर और बड़ा बनाना होगा"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
- 9 Sept 2023 5:08 PM IST
आतंकवाद पर जयशंकर की दो टूक
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "जी-20 नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की और माना कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
- 9 Sept 2023 5:06 PM IST
डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को जी20 वित्तीय समावेशन कार्य योजना में भी एकीकृत किया गया है, जो 2024 और 2026 के बीच चलेगा।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
- 9 Sept 2023 4:59 PM IST
परमाणु हथियारों धमकी अस्वीकार्य है - जी-20 नेता
नई दिल्ली जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा: "यूक्रेन में युद्ध के संबंध में बाली में हुई चर्चा को दोहराते हुए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा(A/RES/ES-11/1 और A/RES/ES-11/6) प्रस्तावों पर अपने राष्ट्रीय रुख को दोहराया और इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप, सभी राज्यों को किसी भी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ क्षेत्रीय अधिग्रहण की धमकी या बल के उपयोग से बचना चाहिए। परमाणु हथियारों का उपयोग या उपयोग की धमकी अस्वीकार्य है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
- 9 Sept 2023 4:53 PM IST
'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' पर जयशंकर का संदेश
जी-20 समिट के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि हमारी अध्यक्षता का संदेश 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' है। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 में 20 सदस्य देशों 9 आमंत्रित देशों और 14 अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने हिस्सा लिया। हमारे लिए यह संतुष्टि की बात है कि अफ्रीकन यूनियन को आज भारत की अध्यक्षता में जी-20 को स्थायी सदस्यता दी गई। यह हमारे लिए हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत को दर्शाने का एक अवसर था। जी-20 ने भारत को विश्व के लिए तैयार करने और विश्व को भारत के लिए तैयार करने में योगदान दिया है। जी-20 लीडर्स ने आज जिस डिक्लेरेशन पर सहमति व्यक्त की है, वह मजबूत टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यह एसडीजी(सतत विकास लक्ष्य) की प्रगति में तेजी लाने का प्रयास करेगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
- 9 Sept 2023 4:49 PM IST
बाइडेन और हसीना ने ली सेल्फी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत करते दिखे और सेल्फी ली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
Created On :   9 Sept 2023 4:42 PM IST