पीस कमेटी बैठक: अब गुझिया और सेवइंया पर दिया विवादित बयान, पीस कमेटी की बैठक के बाद फिर सुर्खियों में संभल सीओ

अब गुझिया और सेवइंया पर दिया विवादित बयान, पीस कमेटी की बैठक के बाद फिर सुर्खियों में संभल सीओ
  • संभल सीओ ने आज दिया बड़ा बयान
  • अपने बयानों का किया बचाव
  • पीस कमेटी की बैठक में संभल सीओ हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संभल में ईद, नवरात्रि और रामनवमी को लेकर ही पीस कमेटी की बैठक हुई है। उस बैठक में संभल सीओ (सर्कल ऑफिसर) अनुज चौधरी और एएसपी श्रीसचंद्र भी शामिल हुए थे। इस समय संभल के सीओ अनुज चौधरी का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। संभल के सीओ ने कहा है कि अगर आपको ईद की सेवईयां खिलानी ही है तो पहले आपको गुजिया भी खानी पड़ेंगी। एक पक्ष खा लेता है और दूसरा नहीं खाता है तो इससे भाईचारे पर भी असर पड़ता है। इसके बाद से ही सियासी हलचल जारी हो गई है।

क्या कहा संभल के सीओ ने?

उन्होंने आगे कहा कि, एक दूसरे की चीजों को ना खाने से भाईचारा खत्म हो रहा है। साथ ही हमको नेता गिरी नहीं करनी है, मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया गया है। हम यहां किसी का भी पक्ष लेने नहीं आए हैं बल्कि हम शांति कायम करने आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 52 जुम्मा और होली वाले बयान पर भी कहा है कि, अगर मेरी बात इतनी ही गलती थी तो क्यों हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट नहीं गए, मुझे सजा करवाते।

अपना काम अच्छे से करने की है जिम्मेदारी

उन्होंने कहा है कि हम प्रशासनिक सेवा में हैं और इस समय हमारी यही जिम्मेदारी है कि हम अपना काम अच्छे से करें। साथ ही अनुज चौधरी का कहना है कि, किसी भी तरह की समस्या होगी तो वो आपको भी झेलनी पड़ेगी और हमको भी झेलनी पड़ेगी।

किसी के साथ नहीं हो रहा है गलत

संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि संभल को छोड़कर किसी भी जिले में किसी भी तरह का बवाल नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा है कि दंगे में कितने लोग थे लेकिन किसी को भी बिना सबूत के जेल नहीं भेजा जा रहा है। इस दंगे में कई लोगों के नाम सामने आए थे लेकिन ऐसा नहीं है कि बिना किसी सबूत के किसी के साथ कुछ गलत किया जाए।

Created On :   26 March 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story