इंडियाज गॉट लेटेंट अश्लील कमेंट मामला: थोड़ी कम हुई समय रैना की मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने वकील के अनुरोध पर 10 मार्च तक बयान दर्ज कराने का दिया मौका

थोड़ी कम हुई समय रैना की मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने वकील के अनुरोध पर 10 मार्च तक बयान दर्ज कराने का दिया मौका
  • थोड़ी कम हुई समय रैना की मुश्किलें
  • 10 मार्च तक बयान दर्ज कराने का दिया मौका
  • इंडियाज गॉट लेटेंट अश्लील कमेंट मामले पर सियासत तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील कमेंट मामले में कॉमेडियन समय रैना को थोड़ी राहत मिली है। अब मुंबई पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है। समय रैना इस वक्त अमेरिका में है। पुलिस और साइबर सेल ने उन्हें 17 और 18 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, अब उन्हें 10 मार्च तक पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि समय रैना के वकील ने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान समय रैना के वकील ने और समय मांगा है। क्योंकि, उनका मुवक्किल अमेरिका में है। समय रैना के वकील के अनुरोध के बाद पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है।

इलाबादिया का फोन आ रहा स्विच ऑफ

इधर, रणवीर इलाबादिया का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। शुक्रवार को मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची, जहां ताला लटका मिला। एक अधिकारी ने कहा कि खार पुलिस मशहूर यू-ट्यूबर इलाहाबादिया से संपर्क नहीं कर पाई है। क्योंकि, उनका फोन बंद है। इलाहाबादिया ने पहले खार पुलिस से उनके आवास पर बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था। इसके बाद उनका अनुरोध ठुकरा दिया गया। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस इलाहाबादिया के वर्सोवा इलाके में उनके फ्लैट पर गई। जहां उनका फ्लैट बंद मिला।

बीजेपी के एक पदाधिकारी की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने अपूर्वा मखीजा,आशीष चंचलानी और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं। हालांकि, शहर की पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह का बयान दर्ज नहीं किया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने पूरे मामले में कम से कम 50 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। साथ ही, इन सभी लोगों को पुलिस ने हाजिर होने के लिए भी कहा है। ताकि, बयान दर्ज कराया जा सके। गुरुवार को इस मामले में अभिनेता और फिल्मी हस्ती रघु राम ने अपना बयान दर्ज करवाया। वह इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पैनल जज थे।

Created On :   15 Feb 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story