बीपीएससी कैंडीडेट प्रोटेस्ट: लाठीचार्ज पर RJD के नेता मनोज झा हुए नाराज, अभ्यार्थियों पर की गई कार्रवाई इमरजेंसी से भी बुरी

लाठीचार्ज पर RJD के नेता मनोज झा हुए नाराज, अभ्यार्थियों पर की गई कार्रवाई इमरजेंसी से भी बुरी
  • बीपीएससी पीटी परीक्षा की रद्द करने की मांग
  • तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
  • बीपीएससी अभ्यार्थियों के आंदोलन को चाहती है कुचलना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यार्थी 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीपीएससी अभ्यार्थियों पर रविवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। इस पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को मनोज झा ने कहा था कि, कल यानी 29 दिसंबर को ठंड के मौसम में बीपीएससी अभ्यार्थियों पर जो भी कार्रवाई की है, वो इमरजेंसी से भी बुरे दौर की याद दिलाती है। बीपीएससी और सरकार अब भी चूक रही है कि अभ्यार्थी कोई चांद का टुकड़ा नहीं मांग रहे हैं। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, तेजस्वी यादव के मन में भी कुछ ब्लूप्रिंट हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो बीपीएससी में बदलाव लाए जाएंगे।

साथ ही ये भी देखा जाएगा कि छात्रों को कौन सी रियायत दी जा सकती है। लेकिन मौजूदा सरकार के पास भी कई सारी जिम्मेदारियां हैं। मुझे लगता है कि, सीएम को हस्तक्षेप करना चाहिए और इन छात्रों को राहत देनी चाहिए। ये चांद का टुकड़ा नहीं मांग रहे हैं। आज मुख्यमंत्री रिलीफ नहीं देंगे तो कल को हम जरूर इनके लिए व्यवस्था करेंगे।

यह भी पढ़े -संभल के जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनने पर नाराज हुए ओवैसी, उठाए सवाल, कहा- इलाके में 5 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?

तेजस्वी यादव ने साधा निशानी

इससे पहले हुए बीपीएससी अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि, "जिस तरह से बीपीएससी अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया गया था, पानी की बौछार डाली गई थी उससे वो बहुत ही ज्यादा दुखी थे। उन्होंने इस घटना की निंदा की थी साथ ही अभ्यार्थियों को कहा थआ कि वो उनके साथ हैं।"

तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर भी धावा बोला था। उन्होंने पीके को लेकर कहा था कि, बीजेपी की बी टीम बीपीएससी अभ्यार्थियों के आंदोलन को कुचलना चाहती है। साथ ही अभ्यार्थियों से अपील करते हुए तेजस्वी ने ये कहा था कि, किसी के बहकावे में मत आइए। शांति से अपना आंदोलन करिए।

Created On :   30 Dec 2024 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story