चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामला: मतगणना के समय बार बार कैमरा देख रहे थे रिटर्निंग अफसर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

मतगणना के समय बार बार कैमरा देख रहे थे रिटर्निंग अफसर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
  • सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग अफसर को लगाई फटकार
  • सुप्रीम कोर्ट में आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर हुई सुनवाई
  • कल भी सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे रिटर्निंग अफसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की। इस दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को फटकार लगाई। मंगलवार को भी इस मामले में सुनवाई जारी रहेगी। सीजेआई ने कहा कि चंडीगढ़ में दलबदल की घटनाएं तेज हो रही है। ऐसे में जल्द चुनाव कराए जाएंगे। आज अदालत में सुनवाई के दौरान चुनाव अधिकारी अनिल मसीह से एक के बाद एक कई सवाल पूछे गए।

SC ने अनिल मसीह को लगाई फटकार

कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से पूछा कि आप चुनाव के दौरान कैमरे की ओर क्यों देख रहे थे? इस पर मसीह ने कहा कि वहां बहुत शोर हो रहा था और पार्षद कैमरा-कैमरा चिल्ला रहे थे। जिसके चलते मैंने कैमरे की ओर देखा। इसके बाद सीजेआई ने सवाल किया कि आप बैलेट पेपर खराब क्यों कर रहे थे। इस पर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह ने कहा कि मैं साइन कर रहा था। जिसके बाद सीजेआई ने कहा कि लेकिन आप वीडियो में मार्क करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जिस पर मसीह ने कहा कि जिन पेपर में पहले से खराबी की गई थी। उन पर उन्होंने निशान लगाया है।

इसके बाद डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ऐसे करने के लिए आपको कानूनी अधिकार नहीं दिया गया था। आपके ऊपर मुकदमा चलना चाहिए। डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि हम डिप्टी कमिश्नर से निर्देश देंगे कि वह एक निष्पक्ष निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त करें। नए सिरे से चुनाव होगा। साथ ही, निगरानी के लिए भी एक न्यायिक अधिकारी चुनाव के दौरान मौजूद रहेंगे।

सॉलिसीटर जनरल ने रखा अपना पक्ष

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हाई कोर्ट निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करें। साथ ही, मतपत्र और रिकॉर्ड पर भी नजर रखा जाएं। इस मामले को लेकर सीजेआई ने साफ कहा कि वे रजिस्ट्रार से कहेंगे कि एक अधिकारी को सारे रिकॉर्ड के साथ हमारे पास भेजें। हम पहले मुआयना करेंगे, फिर आदेश पारित होगा। इस मामले में मंगलवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि अधिकारी हमारे सामने मतगणना का पूरा वीडियो भी रखें। उन्होंने 8 मतपत्र पर निशान लगाए हैं। जिस पर जांच जारी है।

डीवाई चंद्रचूड़ ने इस दौरान अनिल मसीह को मंगलवार को होने वाली सुनवाई के दौरान भी मौजूद रहने को कहा है। आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बीते ठीक पहले देर रात चंडीगढ़ नवनियुक्त मेयर और बीजेपी पार्षद मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया था। इधर, आम आदमी पार्टी (आप) के तीन पार्षदों बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

5 फरवरी को भी हुई थी सुनवाई

इससे पहले 5 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव में निर्वाचन अधिकारी की तरफ से धांधली के आरोप पर चर्चा हुई थी। इस दौरान सीजेआई को चुनाव का एक वीडियो दिखाया गया था। वीडियो देखने के बाद सीजेआई ने कहा कि अधिकारी मतपत्र कैसे खराब कर सकता है? उस पर मुकदमा चलना चाहिए।

गौरतलब है कि 30 मई को हुए चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मेयर इलेक्शन के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह मतगणना कर रहे हैं। आप-कांग्रेस गठबंधन के नेताओं का आरोप हैं कि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह गलत तरीके से मतगणना की है।

Created On :   19 Feb 2024 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story