उत्तराखंड: टनल में फंसे मजदूरों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की बात, सुरक्षित बाहर निकालने का दिया आश्वासन
- उत्तरकाशी टनल में फिर से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
- सुरंग के अंदर 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है ऑगर मशीन के जरिए
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में 12 दिनों से फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से चालू कर दिया गया है। राहत और बचाव का काम कुछ देर के लिए रोक दिया गया था क्योंकि जो पाइप ड्रिलिंग के जरिए सुरंग के अंदर डाली जा रही थी उसका मुहं लोहे से टक्करा कर मुड गया था जो अंदर जाने में परेशानी कर रहा था। लेकिन अब इस मसले का हल निकाला जा चुका है। मुडे हुए पाइप को गैस कटर मशीन से काट लिया गया है और बचाव अभियान पहले से और तेज कर दिया गया है।
घटनास्थल पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंच गए हैं। सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, "ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। बचाव अपने अंतिम चरण में है। कुछ बाधाएं आ रही हैं लेकिन हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सभी श्रमिक बाहर आएं। बचाव के बाद की तैयारियां कर ली गई हैं। एम्बुलेंस और अस्पताल उनके चेकअप और इलाज के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी हर दिन बचाव अभियान पर अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने आज भी अपडेट लिया है। हमारे एक्सपर्ट्स मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।"
Live Updates
- 23 Nov 2023 11:26 AM IST
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे हैं। अर्नोल्ड डिक्स ने बताया, "इस समय, ऐसा लगता है जैसे हम सामने के दरवाजे पर हैं और हम उस पर दस्तक दे रहे हैं। हम जानते हैं कि लोग दूसरी तरफ हैं। मैं देखने जा रहा हूं और देखूंगा कि क्या हो रहा है।"
- 23 Nov 2023 11:24 AM IST
PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने क्या कहा?
उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, "हम अभी कोशिश कर रहे हैं कि 45 मीटर के आगे 6 मीटर और जाने के लिए जो पाइप वेल्डिंग करनी होती है, वे हम तैयार कर रहे हैं। रात में 45 मीटर के मुंह पर कुछ स्टील की संरचना सामने आ गई थी। उसको अंधेरे और बिना ऑक्सीजन के जगह पर काटने में हमें 6 घंटे लगे। हम उस पूरे हिस्से को साफ कर चुके हैं।" बता दें कि, PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे घटनास्थल पर ही मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
Created On :   23 Nov 2023 11:21 AM IST