दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में उम्मीदवार उतार सकते हैं रामदास अठावले, किया बड़ा खुलासा
- दिल्ली चुनाव को लेकर आरपीआई कर रही तैयारी
- रामदास अठावले ने उम्मीदवार उतारने के दिए संकेत
- दिल्ली में 5 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि मेरी पार्टी को बीजेपी से कोई सीट नहीं मिलेगी। दिल्ली में मेरी पार्टी का एक अच्छा यूनिट है। कल (शुक्रवार) दिल्ली जा रहा हूं। चार बजे हमारी दिल्ली प्रदेश कमेटी की बैठक होगी। हमारे पास कुछ आवेदन आए हैं। जिसके बाद हमें तय करना है कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है।
आप और कांग्रेस को घेरा
दिल्ली में आप और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, "दिल्ली में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन था। दोनों पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप है कि एक दूसरे की मदद नहीं हुई। इसलिए आम आदमी पार्टी ने पहले अनाउंस किया था कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह कांग्रेस पार्टी भी अकेले चुनाव लड़ रही है। इंडिया अलयांस की ऐसी पार्टियां जिनका दिल्ली में कोई अस्तित्व नहीं है वो आम आदमी पार्टी को सपोर्ट कर रही हैं। मुझे लगता है कि उनके सपोर्ट से आम आदमी पार्टी को कोई फायदा होगा, ऐसा बिल्कुल नहीं है। इंडिया अलायंस में फूट है।"
एनसीपी भी दिल्ली की चुनावी मैदान में
इधर, हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने दिल्ली की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। एनसीपी दिल्ली में बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि, एनसीपी महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं। वहीं, अब अठावले ने भी दिल्ली में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया है।
Created On :   9 Jan 2025 10:41 PM IST