राजस्थान में बड़ा हादसा: बीकानेर के फायरिंग रेंज में हुआ धमाका, तोप अभ्यास कर रहे 2 सौनिकों की हुई मौत

बीकानेर के फायरिंग रेंज में हुआ धमाका, तोप अभ्यास कर रहे 2 सौनिकों की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेज में तोप अभ्यास के दौरान जोरदार विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरे सैनिक की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई है। बताया जा रहा है कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में चार्ली सेंटर पर यह हादसा हुआ है। इस घटना के तुरंत बाद घायल एक सैनिक को सूरतगढ़ के मिल्ट्री हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। लेकिन, उपचार के समय उसने दम तोड़ दिया था। इस घटना की पुष्टि महाजन पुलिस थाना अधिकारी कश्यप सिंह ने की है।

महाजन फील्ड फायरिंग रेज में दो जवान शहीद

बता दें, बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 15 दिसंबर को तोपखाने की तैनाती के ट्रेनिंग प्रैक्टिस के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, सैनिक की पहचान चंद्र प्रकाश पटेल के रूप में हुई थी। 31 वर्षीय चंद्र प्रकाश पटेल उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले का निवासी थी। महाजन फील्ड फायरिंग रेज के गन बैटरी में टुकड़ी कमांडर के रूप में तैनात था। बताया जा रहा है कि ट्रैनिंग के दौरान चंद्र प्रकाश बंदूक को टोइंग वाहन से जोड़ रहे थे। लेकिन, बंदूक की खाई के रैंप पर बंदूक का ट्रैक्शन खोने से वह पीछे की तरफ फिसल गया। इस घटना के बाद चंद्र प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े -कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सेना मुख्यालय से 1971 के युद्ध की तस्वीर हटाने को लेकर स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस

इससे पहले 15 दिसंबर को एक जवान की हुई थी मौत

गौरतलब है कि अब तक फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान हादसों में तीन सैनिकों की मौत हो चुकी है। ऐसे में फील्ड रेंज में हो रही लापरवाही एक गंभीर चर्चा का विषय बन गया है।

Created On :   18 Dec 2024 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story