हल्द्वानी में बारिश का कहर: नदी नाले उफान पर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
- मंगलवार शाम शुरू हुई मूसलाधार बारिश आज सुबह भी जारी रही
- प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है
डिजिटल डेस्क, हल्द्वानी। हल्द्वानी में मंगलवार शाम शुरू हुई मूसलाधार बारिश आज सुबह भी जारी रही। लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रकसिया नाले से लेकर कलसिया नाला तक अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। हल्द्वानी के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में धीरे-धीरे जलभराव की स्थिति बनने लगी है। प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
नहरों का पानी अब सड़कों पर आने लगा है। ऐसे में आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया है। कई जगह पर पानी घरों में घुस गया है। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के आवास की तरफ भी पानी आ गया है। प्रशासन के अधिकारी लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं और लोगों से बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2023 10:31 AM IST