अमृतसर के थाने में धमाका: खिड़कियों के शीशे टूटे, पुलिस ने थाने का गेट बंद किया, बीते 6 दिनों में दूसरी घटना

खिड़कियों के शीशे टूटे, पुलिस ने थाने का गेट बंद किया, बीते 6 दिनों में दूसरी घटना
  • अमृतसर के थाने में हुआ धमाका
  • बाहर से थाने के अंदर पेंका विस्फोटक
  • मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में मजीठा में थाने के अंदर बुधवार रात करीब 10 बजे धमाका। यह धमाका इतना जोरदार था कि इससे थाने के अंदर की खिड़कियों के शीशे टूट गए। धमाका पुलिस स्टेशन के दरवाजे के पास हुआ। इस घटना के बाद थाने का मेन गेट बंद कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिस चीज में धमाका हुआ उसे बाहर से थाने के अंदर फेंका गया था। वहीं धमाके की सूचना मिलते ही मजीठा डीएसपी जेएस ढिल्लो मौके पर पहुंचे। धमाके के समय थाने में कई लोग मौजूद थे। इनमें से किसी के घायल होने की सूचना अब तक सामने नहीं आ पाई है।

वहीं इस घटना पर अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी चरणजीत सिंह ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि अमृतसर जिले के थाने-चौकी में बीते एक हफ्ते में होने वाली ये दूसरी घटना है। इससे पहले 29 नवंबर की रात गुरबख्श नगर चौकी में भी धमाका हुआ था। इसके अलावा 23 नवंबर की देर रात अजनाला थाने के बाहर भी आईईडी प्लांट किया था जो कि तकनीकी कमी की वजह से फटा नहीं। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि बाइक सवार दो युवकों ने थाने के बगल में आईईडी रखे थे जबकि उसका डेटोनेटर थाने के दरवाजे पर लगाया था। जिससे जैसे ही कोई थाने का गेट खोलता आईईडी ब्लास्ट हो जाता।

बता दें कि ये घटना ऐसे समय में हुई है जब बुधवार की ही सुबह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर खालिस्तानी आतंकी ने गोली चलाई थी। हालांकि उस समय वहां सिविल वर्दी में तैनात बादल के सुरक्षाकर्मी ने उसका हाथ पकड़ लिया और गोली दीवार पर जा लगी। इससे अकाली दल के नेता बाल-बाल बच गए।

इसके बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस घटना के बाद राज्य की पुलिस अलर्ट पर है। हर संदिग्ध की अच्छे से जांच-पड़ताल की जा रही है।

Created On :   5 Dec 2024 12:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story