Pune Rape Case: खड़ी बस में रेप के आरोपी की तलाश के लिए 13 टीमें हुईं इकट्ठा, आरोपी पर एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा

- पुणे बस स्टेशन पर खड़ी बस में लड़की के साथ हैवानियत
- आरोपी की तलाश में 13 टीमें जुटीं
- 1 लाख रुपए के नाम का किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे जिले में 26 साल की लड़की के साथ स्वारगेट बस स्टेशन पर खड़ी सरकारी बस में दुष्कर्म हुआ है। इस वारदात का आरोपी 36 साल का दत्तात्रेय रामदास गाडे है, इसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुणे और अहल्यानगर में चोरी, लूट, छिनैती के साथ 6-7 केस दर्ज हैं। साल 2019 में उसको बेल दी गई थी, जिसके बाद अब वापस से पुलिस की करीब 13 टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं। महाराष्ट्र में इस वारदात के बाद विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी पूरे शहर में प्रोटेस्ट कर रही है और सीएम-गृहमंत्री को भी लगातार घेर रही है।
सरकार का फैसला
सरकार ने बस स्टेशन पर तैनात सारे कर्मियों को निकाल देने के आदेश जारी किए हैं और इसके साथ ही परिवहन विभाग ने इस मामले को लेकर विभागीय जांच के सख्त आदेश दिए हैं। इसके अलावा आरोपी पर 1 लाख रुपए के इनाम रखने की घोषणा की है।
आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुणे के स्वारगेट बस डिपो महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। बता दें, पीड़ित महिला मेडिकल फील्ड में काम करती है। उसने बताया है कि मंगलवार की सुबह करीब 5:45 पर फलटण, सतारा की बस का इंतजार कर रही थी और उस समय ही एक आदमी आया और उसको दीदी कहकर बुलाया। आदमी ने कहा कि सतारा की बसें दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई हुई हैं। इसके बाद आरोपी ने उस महिला को स्टेशन के किसी और प्लेटफॉर्म पर खाली खड़ी 'शिव शाही' एसी बस में लेकर चला गया। बस की पूरी लाइट्स बंद थीं और पूरी तरह से अंधेरा छाया हुआ था। हालांकि महिला को चढ़ने में डर लग रहा था लेकिन वो आदमी जबरदस्ती उसको बताने की कोशिश कर रहा था कि वो सही बस है। इसके बाद वो बस में चढ़ी तो आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और फिर वहां से भाग गया।
4 घंटे बाद मिली जानकारी
स्टेशन के अधिकारियों को करीब 4 घंटे बाद जानकारी मिली थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला उस आरोपी के साथ बस की तरफ जाती नजर आई है। जिस समय ये वारदात हुई थी उस समय बस अड्डे पर कई लोग मौजूद थे। बता दें, आरोपी के पहले से ही कई सारे क्रिमिनल केस रह चुके हैं, जिसके लिए कई टीमें इकट्ठा की गई हैं। फिलहाल पुलिस टीम अपनी जांच में लगी हुई है। आरोपी पर 1 लाख रुपए का इनाम भी लगाया गया है।
Created On :   27 Feb 2025 3:48 PM IST