महाकुंभ 2025: आज करोड़ों लोगों ने किया स्नान, PM मोदी ने 'एक्स' पर शेयर की महाकुंभ की तस्वीरें, सीएम योगी ने भी किया श्रद्धालुओं का अभिनंदन
- महाकुंभ 2025 जारी
- पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
- जानें क्या बोले यूपी के सीएम?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है। मंगलवार (14 जनवरी) को करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ डुबकी लगाई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने एक्स पर महाकुंभ की तस्वीरें साझा की। साथ ही, महाकुंभ को भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम बताया। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया है।
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाकुंभी की फोटोज शेयर की। साथ ही, उन्होंने लिखा कि महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम! मकर संक्रांति महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में शामिल सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।
सीएम योगी ने किया अभिनंदन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज लोक आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम 'अमृत स्नान' कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु जनों का अभिनंदन!
सीएम योगी ने दूसरे पोस्ट में लिखा कि आस्था का महासिंधु-एकता का महाकुंभ, तीर्थराज प्रयाग में आज महाकुंभ के प्रथम 'अमृत स्नान' और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सभी अखाड़ों और घाटों पर पुष्प वर्षा सनातन संस्कृति का वंदन, श्रद्धा का अभिनंदन और आस्था को नमन है।
आईएमडी का स्थापना दिवस के 150 साल पूरे
पीएम मोदी ने आईएमडी की स्थापना के 150 साल पूरे होने के समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञान किसी भी देश की आपदा प्रबंधन क्षमता का सबसे जरूरी सामर्थ्य होता है। प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम से कम करने के लिए हमें मौसम विज्ञान की कार्यकुशलता को अधिकतम करने की आवश्यकता होती है। भारत ने लगातार इसकी अहमियत को समझा है। आज हम उन आपदाओं की दिशा को मोड़ने में कामयाब हो रहे हैं जिन्हें पहले नियति कहकर छोड़ दिया जाता था।
Created On :   14 Jan 2025 5:05 PM IST