मोदी-शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी, पहचान के बावजूद पकड़ने में नाकाम पुलिस, जानिए कौन संभालता है सुरक्षा की जिम्मेदारी?
- आरोपी की पहचान सुधीर शर्मा के रूप में हुई
- पकड़ने में अबतक नाकाम रही पुलिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी समेत यूनियन होम मिनिस्टर अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी 21 जून की सुबह दिल्ली पुलिस के आऊटर जिले की पुलिस को फोन पर दी गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान सुधीर शर्मा के रूप में हुई है। वह दिल्ली के मादीपुर का रहने वाला है। आरोपी के परिवार का कहना है कि वह शराब पीने का आदी है। दिल्ली पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
रूपये की कर रहा था मांग
डीसीपी/आऊटर, हरेंद्र सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा, आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें आरोपी ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। इसकी लोकेशन नांगलोई इलाके में मिली है। फिर सुबह 10:54 बजे, उसी कॉलर ने 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी।
डीसीपी के मुताबिक 'जहां से कॉल किया गया वह स्थान पश्चिम विहार (पूर्व) में था। SHO पश्चिम विहार (पूर्व) अपनी टीम के साथ तुरंत उस स्थान पर पहुंचे। जहां जांच पड़ताल करने के बाद आखिरकार, कॉल करने वाले का पता मिल गया। कॉल करने वाला शख्स सुधीर शर्मा है जो मादीपुर का रहने वाला है। वह पेशे से एक बढ़ई है। जब पुलिस की टीम उसके घर पहुंची तो वह वहां उपलब्ध नहीं था, लेकिन उसका 10 साल का बेटा अंकित वहां पाया गया। आगे की पूछताछ पर, यह पता चला है कि यह व्यक्ति आदतन शराब पीता है। उसके बेटे अंकित ने बताया कि उसका पिता आज सुबह से शराब पी रहा था। हमारी टीम आरोपी शख्स को पकड़ने करने की लगातार कोशिश कर रही है।'
कौन संभालता है पीएम मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार की सुरक्षा की जिम्मेदारी?
पीएम मोदी वर्तमान में अपने तीन दिवसीय अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं वहीं होम मिनिस्टर अमित शाह राजधानी दिल्ली में हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी संभालती है वहीं अमित शाह की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस व सीआरपीएफ के हाथ में होती है। इतने मजबूत सुरक्षा घेरे को भेद पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। वहीं बात करें बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तो वह फिलहाल राजधानी पटना में हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बिहार पुलिस की एसएसजी संभालती है। प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है।
Created On :   21 Jun 2023 2:44 PM IST