Wakf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल किसके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद? पीएम मोदी ने बताया, कहा- देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण

- संसद से वक्फ संशोधन बिल पास
- वक्फ संशोधन बिल पर पीएम मोदी का रिएक्शन
- कहा- पारदर्शिता रहेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल संसद से पास हो गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए खास कर फायदेमंद होगा जो लंबे समय से हाशिये पर हैं। जिस लोगों की आवाज सुनी नहीं गई। आपको बता दें कि बुधवार (2 अप्रैल) को वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से लंबी चर्चा के बाद पास हो गया। वहीं, गुरुवार (4 अप्रैल) को राज्यसभा से भी पास हो गया है।
पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने कहा कि संसद के दोनों सदनों से वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को सामने लाता है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो लंबे समय से हाशिये पर रहे हैं, जिनकी आवाज अनसुनी रही और जिन्हें अवसरों से वंचित रहना पड़ा है। संसद के दोनों सदनों से वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को सामने लाता है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो लंबे समय से हाशिये पर रहे हैं, जिनकी आवाज अनसुनी रही और जिन्हें अवसरों से वंचित रहना पड़ा है।
'हर नागरिक की गरिमा को मिलेगी प्राथमिकता'
पीएम ने कहा कि इसके साथ ही हम एक ऐसे युग में प्रवेश करेंगे, जो आज के समय के अनुरूप होने के साथ ही सामाजिक न्याय को लेकर प्रतिबद्ध होगा। देश के हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हम संकल्पबद्ध हैं। यह मार्ग ज्यादा सशक्त, समावेशी और संवेदनशील भारत के निर्माण में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
Created On :   4 April 2025 11:24 AM IST