नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 26 फरवरी तक नहीं बिकेंगी काउंटर पर प्लेटफॉर्म टिकट

- भगदड़ के बाद दिल्ली सरकार ने दिखाई सख्ती
- रेलवे की तरफ से स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट पर लगाई रोक
- 26 फरवरी तक नहीं मिलेगी काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काफी ज्यादा भगदड़ मच गई थी। जिसके चलते कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई सारे लोग भीषण रूप से घायल हुए हैं। भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगी। ये फैसला 26 फरवरी तक लागू रहेगा। ऐसा बताया जा रहा है कि भगदड़ के बाद से ही एनडीएलएस पर कोई भी प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिया जा रहा है।
क्यों लिया है ये फैसला?
मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की काउंटर बिक्री पर रोक लगा दी है। ये फैसला प्रशासन की तरफ से इसलिए लिया गया है ताकि वो भीड़ को नियंत्रित रख पाए। साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ से किसी भी यात्री को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए ही हर एंट्री पॉइंट पर आरपीएफ और टीटी की तैनाती देखने को मिल रही है। इस आदेश के बाद अगर आपके पास जनरल टिकट या रिजर्व टिकट है तो ही आप प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं।
भीड़ नियंत्रण के लिए क्या फैसला लिया?
दिल्ली पुलिस की तरफ से रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंस्पेक्टर रैंक के छह अधिकारियों को तैनात किया गया है। ये वो अधिकारी हैं जिनको एनडीएलएस में काम करने का एक्सपिरियंस है। बता दें, इसमें से कुछ अधिकारी नई दिल्ली पुलिस स्टेशन में एसएचओ के पद पर भी काम कर चुके हैं।
Created On :   17 Feb 2025 11:55 AM IST