पन्ना की सीमेंट फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा: छत का स्लैब गिरा नीचे, 50 से जयादा मजदूर घायल, 2 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

छत का स्लैब गिरा नीचे, 50 से जयादा मजदूर घायल, 2 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • पन्ना में सीमेंट फैक्ट्री में हादसा
  • छत से स्लैब नीचे गिरा
  • 50 से ज्यादा मजदूर घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एमपी के पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में आज यानी 30 जनवरी गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। प्लांट में निर्माण हो रहे हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी। इस प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी। उसी समय अचानक से सेंटरिंग गिर गई थी और इसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी। साथ ही 50 मजदूरों के घायल होने की खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की खबर सामने आते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसके बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया गया था। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए फैक्ट्री के अंदर एंट्री पूरी तरह से रोक दी गई है और पुलिस के साथ प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में लगी हुई हैं।

उमंग सिंघार का बयान आया सामने

इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेता उमंग सिंघार ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि, 'पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने से हुए हादसे में कई सारे लोगों के मरने की सूचना हृदय विदारक है। इस घटना में मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

उमंग सिंघार ने लगाई सरकार से गुहार

उन्होंने आगे कहा है कि, 'सरकार की तरफ से घटना में मृतकों और घायलों के आंकड़ों की सही जानकारी अब तक नहीं मिली है। मोहन सरकार को इस घटना की जल्द से जल्द जांच करके घटना के पीछे के कारणों को पता लगाना चाहिए और इस घटना में सरकार की तरफ से मृतकों को उचित मुआवजा भी देना चाहिए।'

Created On :   30 Jan 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story