बिपोरजॉय के चलते राजस्थान में ऑरेंज, येलो अलर्ट जारी
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में 12 इंच तक बारिश दर्ज की गई, वहीं पाली, जालौर, बाड़मेर और सिरोही में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भरतपुर व कोटा संभाग में मंगलवार तक बिपोरजॉय का असर बना रहेगा। केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि चक्रवात आगे कमजोर होगा, और यह ज्यादा दबाव से कम दबाव वाले क्षेत्रों में परिवर्तित हो जाएगा।
चक्रवात के कारण सबसे अधिक बारिश जालौर में हुई। पिछले 36 घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की मदद से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं रेलवे ने जोधपुर से जालोर जाने वाली 11 ट्रेनों का परिचालन सोमवार तक रद्द कर दिया है। हाल ही में बने नए जिले सांचौर में भी 17 जून से लगातार भारी बारिश हो रही है। अधिकारियों ने कहा है कि नर्मदा लिफ्ट नहर और सुरवा बांध के टूटने के कारण सांचोर के बीस गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jun 2023 4:31 PM IST