सदन पहुंचा नीट पेपर लीक मामला: विपक्ष ने सरकार पर किया नॉन-स्टॉप हमला, राहुल गांधी ने माइक बंद होने का लगाया आरोप

विपक्ष ने सरकार पर किया नॉन-स्टॉप हमला, राहुल गांधी ने माइक बंद होने का लगाया आरोप
  • राहुल गांधी ने लगाया माइक बंद होने का आरोप
  • स्पीकर ने चर्चा के लिए समय निकाला जाएगा
  • 1 जुलाई तक स्थागित हुआ लोकसभा सत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा सत्र में विपक्ष बार-बार नीट पेपर लीक मामले को सदन में उछाल रहे हैं। आज लोकसभा के पहले सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने माइक बंद होने को लेकर सदन में हंगामा किया। दरअसल, राहुल नीट पेपर मामले को लेकर चर्चा करने की मांग कर रहे थे। जिसपर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि विपक्ष को नीट मामले पर चर्चा करने के लिए आगे समय दिया जाएगा। हंगामे के चलते लोकसभा में कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई। बता दें कि, 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ है। जोकि 3 जुलाई तक चलेगा।

गौरतलब है कि, राहुल गांधी ने माइक बंद किए जाने का आरोप तब लगाया जब सदन में दोनों पक्षों के बीच नीट पेपर लीक मुद्दे को लेकर बहसबाजी चल रही थी। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यहां ऐसा कोई बटन नहीं होता है जिससे माइक बंद किया जाए।

नीट पेपर लीक को लेकर सदन में हंगामा

देशभर में नीट पेपर लीक को लेकर लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं। वहीं, सदन में विपक्ष भी नीट पेपर लीक को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। साथ ही, विपक्ष केंद्र सरकार से इस मामले में स्पष्टीकरण की भी मांग कर रही है। पहले सत्र में हो रहे शपथ ग्रहण के बीच विपक्ष ने नीट पेपर को लेकर नारेबाजी की। वहीं, आज फिर से विपक्षी नेताओं ने पेपर लीक मामले को सदन में उठाकर हंगामा किया। इसी बीच राहुल गांधी ने माइक बंद होने का भी आरोप लगाया।

लोकसभा में घमासान

लोकसभा सत्र के दौरान विपक्ष दल के सांसद लगातार नीट पेपर मामले पर चर्चा करने की मांग कर रहे थे। इस पर ध्वनिमत से चुने गए स्पीकर ओम बिरला ने कहा, 'विपक्ष को जब चर्चा करने का समय दिया जाए तब वह अपनी बात सदन में रखें। आपको अपनी बात रखने का पर्याप्त समय दिया जाएगा।' इसी के साथ बिरला ने पक्ष को भी नीट मामले में जवाब देने के लिए कहा।

स्पीकर ओम ने कहा, 'जब आपको समय दिया जाए तो आप अपने सवाल रखें। आप जितना समय लेना चाहते हैं उतना ले सकते हैं।' इसके बावजूद विपक्ष हंगामा करता रहा। जिसपर स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से सदन की मर्यादाओं का सम्मान और पालन करने की गुजारिश की। राहुल गांधी ने स्पीकर से माइक बंद होने की बात कही। जिसपर बिरला ने कहा, "मैं माइक बंद नहीं करता हूं, पूर्व में भी आपको व्यवस्था दी गई थी, यहां कोई बटन नहीं होता।"

राहुल गांधी ने कहा- पेपर लीक मुद्दा महत्वपूर्ण

राहुल गांधी का कहना है कि विपक्ष पेपर लीक मामले को इसलिए उठा रहा है ताकि सरकार और भारत के बच्चों को यह लगे कि यह एक अहम मुद्दा है। बच्चों का सम्मान करने के लिए विपक्ष नीट एग्जाम पर सवाल-जवाब करते रहेंगे। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ने उनको इस चर्चा को करने के लिए उचित समय का इंतजार करने के लिए कहा।

Created On :   28 Jun 2024 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story