शीतकालीन सत्र: सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के तैयारी में जुटा विपक्ष, सपा और TMC सांसद भी साथ
- सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी
- सपा और टीएमसी समेत अन्य सांसदों ने किए हस्ताक्षर
- राज्यसभा में गरमाया जॉर्ज सोरोस का मुद्दा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा सदनों में हंगामा के दृश्य देखने को मिल रहे हैं। इस बीच विपक्ष से इंडिया गठबंधन के सांसदों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बनाई है। जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी खेमे से समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सहमति जताई है।
जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी
गौरतलब है कि, काफी अरसे से इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन से टीएमसी और सपा के सांसदों की दूरी देखी गई थी। हालांकि, अब राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सपा-टीएमसी के सांसद ने हस्ताक्षर कर किए हैं। सूत्रों की मानें तो राज्यसभा सभापति के खिलाफ मंगलवार तक विपक्षी सांसदों के अविश्वास प्रस्ताव लाने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अविश्वास प्रस्ताव के लिए 70 विपक्षी सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।
दरअसल, राज्यसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान जॉर्ज सोरोस के मामले में जगदीप धनखड़ का सख्त रवैया देखा गया था। इसके बाद विपक्षी दलों ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हंगाम खड़ा कर दिया था। इसे देखते हुए कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की है।
कांग्रेस सांसदों ने जगदीप धनखड़ पर लगाया आरोप
राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सांसद दिग्विजय सिंह से लेकर राजीव शुक्ला समेत कई कांग्रेस सांसदों ने सभापति पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि किस नियम के तहत सभापति ने चर्चा शुरू की। इसके अलावा विपक्षी सांसदो ने सभापति पर भाजपा सांसदों के नाम ले-लेकर उनसे बोलने का आरोप लगाया है।
Created On :   9 Dec 2024 5:27 PM IST