NEET पेपर लीक मामला: धांधली के आरोपी 9 कैंडिडेट्स में से एक महिला कैंडिडेट पहुंची EOU कार्यालय, सच्चाई से जल्द उठेगा पर्दा
- एक छात्रा कैंडिडेट पहुंची EOU दफ्तर, जल्द होगा खुलासा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली मामले में ईओयू ने 9 कैंडिडेट्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इनमें से बिहार में पटना शहर की रहने वाली ईशा भारत कैंडिडेट ईओयू के कार्यालय पहुंची गई है। इस दौरान पुलिस ईशा से सॉल्वर गैंग और पेपर लीक मामले में पूछताछ करेगी। जिसके चलते नीट परीक्षा से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है। इस मामले की जांच पड़ताल में बिहार पुलिस ने सॉल्वर गैंग से जुड़े 13 कैंडिडेट्स के रोल कॉल को जब्त कर लिया था। जिनमें से पुलिस ने 4 को हिरासत में ले लिया है। जबकि, ईओयू की ओर से अन्य 9 कैंडिडेट्स को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इन्हीं कैंडिडेट्स में से एक पटना की ईशा भारती पूछताछ के संबंध में ईओयू के दफ्तर पहुंच गई हैं।
ईओयू ने 9 कैंडिडेट्स से मांगा जवाब
इस मामले को लेकर ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने आधिकारिक तौर पर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि एनटीए की ओर से जवाब में कैंडिडेट्स के प्रवेश पत्र भेजे गए थे। इन प्रवेश पत्र के माध्यम से ईओयू को कैंडिडेट्स के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी हासिल हुई थी। इसके बाद ईओयू ने इन कैंडिडेट्स से पूछताछ करने के संबंध में उनके पते पर नोटिस भेजा है। इस दौरान कैंडिडेट्स और उनके गार्जियन से सॉल्वर गैंग के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा इन 9 कैंडिडेट्स से पूछा जाएगा कि क्या परीक्षा होने से पहले सॉल्वर गैंग ने उन्हें प्रशनों को रटवाया था या नहीं।
पुलिस को मिले जले हुए प्रश्नपत्र
गौरतलब है कि नीट परीक्षा में धांधली को लेकर स्टूडेंट्स की ओर से अलग-अलग दावा किए गए हैं। इनमें से कई स्टूडेंट्स ने परीक्षा में बिहार के पटना और नालंदा में पेपर लीक। तो कुछ ने पेपर रटवाने का दावा किया है। इस मामले में बिहार पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अब तक कई आरोपियों को हिरासत में लिया था। मगर, गंभीरता से कोई जांच नहीं की गई है। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस के हाथों जले हुए प्रश्नपत्र हाथ लगे हैं।
Created On :   19 Jun 2024 4:24 PM IST