NEET पेपर लीक मामला: कौन हैं प्रीतम कुमार? जिनकी वजह से तेजस्वी यादव तक पहुंची नीट पेपर लीक मामले की आंच, डिप्टी सीएम ने उठाए सवाल
- देश में पेपर लीक कांड को लेकर मच रहा बवाल
- मामले में तेजस्वी यादव के पीएस का सामने आया नाम
- एग्जाम में मास्टरमाइंड
डिजिटल डेस्क, पटना। नीट एग्जाम में हुई धांधली मामले में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पेपर लीक कांड में कई लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेज रही है। इस मामले में अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के पर्सनल सेक्रिटी प्रीतम यादव का नाम सामने आया है। दरअसल, प्रीतम यादव पर आरोप है कि उन्होंने नीट परीक्षा के एक दिन पहले पटना के एक सरकारी गेस्ट हाउस में सॉल्वर गैंग और कैंडिडेट्स के लिए एक रूम की बुकिंग करवाई थी। सूत्रों की मानें तो इस बात का दावा खुद गेस्ट हाउस के एक कर्मचारी ने किया है। कर्मचारी का कहना है कि तेजस्वी यादव के पीएस ने फोन करके रूम बुक करवाया था।
तेजस्वी यादव के पीएस पर लगे आरोप
इस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी प्रदीप की मदद से पेपर लीक का मास्टरमाइंड सिंकद के रूम की बुकिंग की थी। सिन्हा ने कहा कि गेस्ट हाउस में पकड़े गए लोगों में से एक प्रीतम कुमार का करीबी हैं। प्रतीम ने रूम बुक करावाने के लिए गेस्ट हाउस के स्टॉफ पर दबाव बनाया। हालांकि, शुरुआत में प्रीतम के फोन को हल्के में लिया गया था। इसके अलावा गेस्ट हाउस में रूम बुक करने के संबंध में आवंटन पत्र ना देने के बावजूद लोगों को रूम में रुकवाया गया था। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि इस मामले में संबंधित विभाग के तहत एक्शन लिया जाएगा। इस मामले में जेडीयू ने भी तेजस्वी यादव के पीएस को जमकर घेरा है।
कौन हैं प्रीतम कुमार
52 साल के प्रीतम कुमार बिहार के मुंगेर शहर के निवासी है। उनके पिता का नाम सुभाष चंद्र निराला है। प्रीतम बिहार के प्रशासिनक सेवा के अधिकारी के तौर पर काम करते हैं। साल 2022, अगस्त में प्रीतम को पदस्थापना मिली थी। इसके बाद उन्हें तेजस्वी यादव का प्राइवेट सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया था।
Created On :   20 Jun 2024 6:25 PM IST