राज्यसभा में नोटों की गड्डी: कांग्रेस की सीट नंबर 222 से नोटों के बंडल बरामद, जांच की मांग, अभिषेक मनु संघवी ने दी सफाई
- अभिषेक सिंघवी की बेंच से नोटों की गड्डी बरामद
- जेपी नड्डा बोले- गंभीर मामला
- 500 का नोट लेकर जाता हूं राज्यसभा- सिंघवी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार हंगामे हो रहे हैं। इस बीच राज्यसभा में बेंच नंबर 222 से नोटों की गड्डी बरामद हुई जो कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की है। राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनकड़ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा- मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और यह जांच चल रही है।
आपको बता दें, इस मामले को लेकर अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी सफाई पेश की है। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले को गंभीर बताया है।
#WATCH | Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar says, "I here by inform the members that during the routine anti-sabotage check of the chamber after the adjournment of the House yesterday. Apparently, a wad of currency notes was recovered by the security officials from seat number… pic.twitter.com/42GMz5CbL7
— ANI (@ANI) December 6, 2024
सिंघवी की सफाई
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु ने इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा- अभी तक इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट साथ लेकर जाता हूं। मैंने इसके बारे में पहली बार सुना। मैं 12:57 बजे सदन पहुंचा और सदन 1 बजे उठा, फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया।
Never heard of it till now. I carry one Rs 500 note when I go to Rajya Sabha. I heard about this for the first time. I reached the House at 12:57 PM and the house rose at 1 PM, then I sat in the canteen till 1:30 PM and then I left the parliament: Congress MP and advocate… https://t.co/XISu0YQm0Z pic.twitter.com/ug3LaxWgSf
— ANI (@ANI) December 6, 2024
यह भी पढ़े -एक व्यक्ति के खिलाफ एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई का आदेश रद्द
जेपी नड्डा ने क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- यह घटना गंभीर प्रकृति की है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। महोदय, मुझे आपके निर्णय पर विश्वास है कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
#WATCH | In Rajya Sabha, Union Minister JP Nadda says, "This incident is of serious nature. It hurts the dignity of the House. Sir, I have faith in your ruling that a detailed investigation will be conducted...." pic.twitter.com/ekGSLEF2xX
— ANI (@ANI) December 6, 2024
यह भी पढ़े -ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को कर रहीं बर्बाद अमित मालवीय
'जांच के बाद ही...'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मैं निवेदन करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं हो जाती, तब तक किसी सदस्य का नाम उजागर नहीं किया जाना चाहिए।
#WATCH राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "मैं निवेदन करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं हो जाती, तब तक किसी सदस्य का नाम उजागर नहीं किया जाना चाहिए..." pic.twitter.com/ehV0BnkcGX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
Created On :   6 Dec 2024 11:36 AM IST