Noida fire incident: नोएडा के बहलोलपुर में लगी भीषण आग, धू-धूकर जलीं झुग्गी झोपड़ियां, काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

नोएडा के बहलोलपुर में लगी भीषण आग, धू-धूकर जलीं झुग्गी झोपड़ियां, काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
  • नोएडा में लगी भीषण आग
  • आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं
  • रेस्क्यू में जुटी

डिजिटल डेस्क, नोएडा। यूपी के नोएडा में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित गांव बहलोलपुर के पास झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि झोपड़ियां कुछ ही समय में जलकर राख बन गईं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई झुग्गियां जल गई हैं।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने हादसे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, "झुग्गियों का घनत्व ज्यादा और तेज हवा होने के कारण आग कई झुग्गियों में फैल गई है। मौके पर 10 (दमकल विभाग की) गाड़ियां मौजूद है। कोई जनहानि नहीं हुई है। हमारा मुख्य उद्देश्य आग को फैलने से रोकना और स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रित करना है।"

यह घटना रात 9.40 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि संभलने का मौका तक नहीं मिला। फायरब्रिगेड के कर्मचारी ने बताया कि तेज हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

बता दें कि इससे पहले नोएडा के सेक्टर 32 में बने हॉर्टिकल्चर के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई थी, जिस पर काबू पाया जा रहा है। धुएं के कारण आसपास की सोसाइटी में रहने वालों की हालत खराब है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियों और 75 कर्मचारियों ने लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। यह हॉर्टिकल्चर का वह डंपिंग ग्राउंड है, जहां पर सूखी पत्तियों और कूड़ा फेंका जाता है। इसका एरिया तकरीबन दो किलोमीटर से ज्यादा का है। तेज हवा के चलने के कारण आग पर काबू पाने में फायर कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   5 March 2025 7:12 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story