मणिपुर में बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए नीतीश, अधिकारियों को दिए निर्देश

मणिपुर में बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए नीतीश, अधिकारियों को दिए निर्देश
Bihar Chief Minister Nitish Kumar. (File Photo: IANS)
  • मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा
  • छीना जा रहा है आदिवासियों का हक
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिुपर में हो रही हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले बिहार के लोगों के लिए चिंता जताई है। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैें।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में हा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मणिपुर में हो रही हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर वहां रह रहे बिहार के लोगों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिए हैें।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मणिपुर में रह रहे बिहार के ऐसे लोग जो वापस बिहार आना चाहते हैं, उन्हें वापस लौटने के लिए व्यवस्था कराने के लिए भी निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं।

मणिपुर में आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिससे हजारों लोग विस्थापित हुए।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 May 2023 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story