Budget 2025: टैक्स स्लैब से लेकर सेक्शन 80 सी के नियमों तक, नए बजट में सरकार की ओर से टैक्सपेयर्स को मिल सकते हैं ये 5 बड़े लाभ
- नए बजट में सरकार की ओर से टैक्सपेयर्स को मिल सकते हैं ये 5 बड़े लाभ
- टैक्स स्लैब में हो सकता है बड़ा बदलाव
- स्टैंडर्ड डिडक्शन के दरों में देखा जा सकता है इजाफा
- 80सी के नियमों में भी हो सकते है बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करने वाली हैं। जिसे लेकर सभी देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों को भी इस वित्त वर्ष पेश होने वाले बजट से काफी उम्मीदें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार सरकार की ओर से सभी टैक्सपेयर्स काफी राहत मिल सकती है। बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार लगातार आठवां बजट पेश करने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं उन पांच बड़े ऐलानों के बारे में जो कि वित्त वर्ष 2025 में पेश होने वाले आम बजट में सरकार की ओर से किए जा सकते हैं।
टैक्स स्लैब में हो सकता है बड़ा बदलाव
वित्त वर्ष 2025 में पेश होने वाले बजट से सबसे ज्यादा उम्मीदें देश के टैक्सपेयर्स जनता को है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार वित्त मंत्री अपने आठवें बजट भाषण में नए टैक्स रिजीम में टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती हैं। पिछले साल बजट में भी टैक्स स्लैब में बदलाव किए गए थे। बता दें, बीते साल सलाना 3 लाख तक के आय वाले लोगों को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया था। इस बार भी माना जा रहा है कि टैक्स स्लैब में बदलाव किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस वित्त वर्ष में 10 लाख तक के सलाना आय वाले लोगों को टैक्स पेइंग कैटेगरी से बाहर किया जा सकता है। वहीं, 15-20 लाख की इनकम वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्हें उनके आय का केवल 25 प्रतिशत टैक्स के रूप में देना होगा। वहीं, 30 प्रतिशत टैक्स केवल 20 लाख से ज्यादा आय वाले लोगों के लिए होगा।
स्टैंडर्ड डिडक्शन के दरों में देखा जा सकता है इजाफा
इनकम टैक्स एक्ट के तहत नौकरीपेशा लोगों को दी जाने वाली खास राहत स्टैंडर्ड डिडक्शन में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। बीते वित्त वर्ष में इसके रेट को बढ़ाया गया था। जानकारी के मुताबिक इस बार भी इनके दरों में इजाफा देखने को मिल सकता है। बता दें, वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडर्ड डिडक्शन के न्यू टैक्स रीजीम को बढ़ाया गया था लेकिन इस बार ओल्ड टैक्स रीजीम में भी इजाफा किया जा सकता है। जिसकी मदद से नौकरीपेशा और पेंशन लेने वाले टैक्सपेयर्स को काफी मदद मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें, अब तक टैक्सपेयर्स इस खास राहत के जरिए ओल्ड टैक्स रीजीम के तहत 50000 रुपये तो न्यू टैक्स रीजीम के तहत 75000 रुपए की कटौती का लाभ उठा पा रहे थे। लेकिन वित्त वर्ष 2025 में पेश होने वाले बजट में इन्हें बढ़ाकर 1 लाख रुपए तक किए जाने की बात चल रही है।
80सी के नियमों में भी हो सकते है बदलाव
स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ-साथ सेक्शन 80सी के तहत इनकम टैक्स में होने वाली कटौती के दरों को भी बढ़ाया जा सकता है। बता दें, अब तक इसके तहत टैक्सपेयर्स को 1.5 लाख तक की कटौती का लाभ होता था। लेकिन बढ़ती महंगाई को मद्देनजर रखते हुए माना जा रहा है कि सरकार इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपयों तक कर सकती है।
सरकार सीनियर सिटीजंस का रखेगी ख्याल
वित्त वर्ष 2025 में पेश होने वाले बजट में सरकार ने सीनियर सिटीजंस का भी ख्याल रखा है। खबरों की माने तो इस नए बजट में सीनियर सिटीजंस के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से लेकर रेवले टिकट में कंसेशन तक दिए जा सकते हैं। बता दें, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सीनियर सिटीजंस को दिए जाने वाले हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम को बढ़ाकर 1 लाख रुपए तक किया जा सकता है।
महिलाओं को भी मिलेगा योजनाओं का लाभ
नए बजट में सरकार महिलाओं को कैसे भूल सकती है। बीते साल सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कुल 3 लाख करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन इस वित्त वर्ष में सरकार इसे बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है। इसके अलावा महिलाओं के लिए चलाए गए 'महिला सम्मान सेविंग सर्टीफिकेट' स्कीम की डेडलाइन भी बढ़ाई जा सकती है। बता दें, फिलहाल इसका डेडलाइन 31 मार्च 2025 तक है।
Created On :   30 Jan 2025 9:09 PM IST