योगी सरकार का बड़ा फैसला, मथुरा-वृंदावन में 10 वर्ग किमी का दायरा तीर्थस्थल घोषित

Yogi governments decision, Mathura-Vrindavan 10 sq km radius declared as a pilgrimage site
योगी सरकार का बड़ा फैसला, मथुरा-वृंदावन में 10 वर्ग किमी का दायरा तीर्थस्थल घोषित
चुनाव से पहले बड़ा फैसला योगी सरकार का बड़ा फैसला, मथुरा-वृंदावन में 10 वर्ग किमी का दायरा तीर्थस्थल घोषित
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को लेकर बड़ा फैसला लिया
  • मथुरा-वृंदावन में 10 वर्ग किमी का दायरा तीर्थस्थल घोषित

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब श्रीकृष्‍ण जन्मस्‍थल के दस किमी. के दायरे को तीर्थस्‍थल घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में आने वाले 22 नगर निगम वार्ड के क्षेत्रों में शराब और मांस की बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में कृष्‍ण जन्माष्टमी पर इशारा किया था। सीएम योगी ने मथुरा में कहा था कि इस स्‍थल को तीर्थस्‍थल घोषित किया जाना चाहिए और यहां पर शराब व मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अधिकारियों से इस संबंध में वे प्रस्ताव मांगेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी।

 

 

 

Created On :   10 Sept 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story