अयोध्या में परीक्षा कराने नहीं पहुंचे योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा, परीक्षा को टालना पड़ा, छात्रों का कीमती समय हुआ खराब
- किसकी लापरवाही
डिजिटल डेस्क, अयोध्या। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा को परीक्षा का परीक्षक नियुक्त कर दिया गया। मंत्री परीक्षा करवाने नहीं आए तो परीक्षा को टालना पड़ा। मंत्री दयाशंकर मिश्रा को दयालु गूरू भी कहा जाता है। गुरू ऐसे जो छात्रों के समय की फिक्र नहीं कर सकें।
मंत्री के परीक्षा कराने न पहुंचने पर प्रशासन कितनी भी सफाई देते हुए नजर आएंगे, लेकिन छात्रों के भविष्य और कीमती समय को देखते हुए ये सब बातें फीकी पड़ती हुई नजर आएंगी। क्या जिम्मेदार अधिकारियों को इतनी भी जानकारी नहीं होती कि मंत्री को परीक्षक नियुक्त करने में क्या क्या परेशानियां आ सकती है। मंत्री की व्यस्तता का अंदाजा परीक्षा कराने वाली संस्था को नहीं था। परीक्षा टाल देना इन सब जवाबों को भले ही दबा दें, लेकिन छात्रों का जो कीमती समय बर्बाद हुआ है उसका क्या होगा।
आपको बता दें जब मंत्री को ही परीक्षक नियुक्त कर दिया जाए तो परीक्षा में अड़चन आना तय है, क्योंकि उनके पास इतना समय ही नहीं कि आकर परीक्षा करवाएं। अयोध्या में एमएलएमएल इंटर कॉलेज में प्रस्तावित जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा इसी वजह से टाल दी गई।
नियमानुसार आवंटित परीक्षक से केंद्र व्यवस्थापक को संपर्क करके परीक्षा की तिथि मुकर्रर करके परीक्षाएं करानी होती हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। खबरों का मुताबिक डॉ. दयाशंकर मिश्रा राज्यमंत्री हैं और काफी समय से अवैतनिक अवकाश पर भी हैं।
Created On :   22 Jan 2023 8:43 AM IST