योगी आदित्यनाथ की चुप्पी 72 घंटे बाद खत्म, आज करेंगे चार जनसभाएं
- चुनाव आयोग की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगा 72 घंटे का बैन सुबह 6 बजे खत्म हो गया है।
- योगी आज संभल
- फिरोजाबाद
- इटावा और हरदोई में लोगों को संबोधित करेंगे।
- योगी बोले की बीते 72 घंटों में मैंने चुनाव आयोग के आदेश को मानकर उसका सम्मान किया।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। चुनाव आयोग की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगा 72 घंटे का बैन सुबह 6 बजे खत्म हो गया है। बैन खत्म होने के बाद योगी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे आस्था का अधिकार संविधान देता है, इसका प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता। इसके अलावा योगी ने ट्वीट कर हनुमान जयंती की बधाई दी। आयोग द्वारा लगाई गई 72 घंटे की चुप्पी पर योगी बोले की बीते 72 घंटों में मैंने चुनाव आयोग के आदेश को मानकर उसका सम्मान किया। बता दें कि योगी पर अली और बजरंगबली वाले बयान के चलते आयोग ने 72 घंटे का बैन लगाया था।
राष्ट्र की संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों का मान भाजपा की विचारधारा का अभिन्न अंग है, विगत 72 घण्टों में मैंने चुनाव आयोग के आदेश का सम्मान किया और उसे समुचित आदर दिया।
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 19, 2019
आज करेंगे चार रैलियां
72 घंटे से चुप्पी साधे मुख्यमंत्री योगी बैन खत्म होने के बाद आज चार चुनावी रैलियां करेंगे। योगी संभल, फिरोजाबाद, इटावा और हरदोई में लोगों को संबोधित करेंगे। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हनुमान जयंती की बधाई देते हुए योगी ने लिखा कि हनुमान जी में मेरी अटूट आस्था है और संकटमोचन में इस आस्था के बीच कोई नहीं आ सकता उनका दृढ़ संकल्पित, समर्पित जीवन मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत है, नासै रोग हरै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।। अतुलित भक्ति और अपरिमित शक्ति के प्रतीक श्री हनुमान जी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं।
Created On :   19 April 2019 1:56 PM IST