'कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनते ही शुरू होगी कांग्रेस के घोटालों की जांच'

Yeddyurappa says, He will investigate Congress governments scams
'कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनते ही शुरू होगी कांग्रेस के घोटालों की जांच'
'कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनते ही शुरू होगी कांग्रेस के घोटालों की जांच'

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने अपने-अपने चुनाव अभियान तेज कर दिए हैं। इस दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आक्रामक बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस क्रम में रविवार को बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों की जांच की जाएगी। येदियुरप्पा ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "सत्ता में आने के तुरंत बाद मैं सिद्धारमैया सरकार द्वारा पिछले 5 सालों में किए गए एक-एक घोटाले की जांच कराऊंगा। इन जांचों में दोषी पाए जाने वाले हर नेता व अधिकारी को सजा दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी।"

येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि एक महीने के अंदर एसीबी को समाप्त कर लोकायुक्त की पूरी शक्ति के साथ स्थापना करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ब्यूरोक्रेसी और इंडस्ट्रियों में भी ढांचागत बदलाव की बात कही है। येदियुरप्पा ने कहा, "मैं ब्यूरोक्रेसी से भ्रष्टाचार मिटाने, इसे सही करने और अनुशासन में लाने के लिए हर जरूरी कदम उठाऊंगा।" उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी में अधिकारियों का ईमानदार होना बेहद जरूरी है, अगर ईमानदारी नहीं होगी और शक्ति संपन्न लोग पद का गलत उपयोग करेंगे तो प्रदेश को और जनता को नुकसान होगा। ऐसे में वे ब्यूरोक्रेसी में सुधार का कार्य प्राथमिकता के साथ करेंगे।

येदियुरप्पा ने पूरे कर्नाटक में विकास की गंगा बहाने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि वे इंडस्ट्रियों के विकेन्द्रीकरण पर जोर देंगे बेंगलुरु से दूर कंपनी सेट करने वालों को बढ़ावा देंगे ताकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी विकास हो सके।

12 मई को होना है मतदान
कर्नाटक राज्य में 225 विधानसभा सीटे हैं, इनमें एक सीट नॉमिनेटड होती है। यहां बाकी 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है और 15 मई को मतगणना होनी है। मतदान के लिए कर्नाटक में 56 हजार पोलिंग स्‍टेशन बनाए जाएंगे। चुनाव में ईवीएम मशीनों के साथ VVPAT मशीनों का उपयोग किया जाएगा। वर्तमान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 120 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 29 सीटें हैं। वहीं 5 सालों बाद बीजेपी सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने चुनावों में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

Created On :   22 April 2018 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story