“Gender and Oceans” थीम पर दुनिया भर में मनाया गया वर्ल्ड ओसियन डे
- साल 2008 में हुई थी World Ocean Day की शुरुआत
- हर साल 8 जून को World Ocean Day मनाया जाता है
- शनिवार को मनाया गया World Ocean Day
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। आज दुनियाभर के कई देशों में World Ocean Day मनाया गया। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इस विशेष दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य महासागरों पर पड़ने वाले प्रभाव की वैश्विक जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना है। इस दिन को मनाने के लिए पहली बार 1992 में कनाडा की सरकार ने प्रस्ताव दिया था, लेकिन यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने दिसंबर 2008 में इसे मंजूरी दी। तभी से हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है।
खास बात यह है कि हर साल इस दिन को मनाने के लिए एक विशेष थीम का आयोजन किया जाता है। इस बार भी एक खास थीम के अंतर्गत इस दिन को मनाया जा रहा है। इस बार World Ocean Day की थीम है “Gender and Oceans”
गौरतलब है कि समुद्र हमें अधिकांश ऑक्सीजन, भोजन और हवा प्रदान करते हैं। साथ ही समुद्र जलवायु स्थिर रखने में सहायक होते हैं। समुद्र कई जीव-जानवरों और मछलियों का घर होता है, लेकिन वर्तमान समय में समुद्र और समुद्री वातावरण खतरे में हैं। इसलिए जरुरी है कि इन्हें बचाने के लिए नीतियां तैयार की जाएं और उन्हें लागू किया जाए।
बता दें अफरोज शाह ओशियन की सफाई के लिए काम करते हैं। अफरोज शाह ने सफाई की शुरुआत का यह बीड़ा 2015 में उठाया था जो बाद में जन आंदोलन बन गया। उन्होंने कहा एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैंने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत के साथ काम शुरू किया था लेकिन महसूस हुआ की लोगों की मानसिकता नहीं बदली। हार स्वीकार कर लेना सकारात्मक संकेत है। ये आपको सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे चीजें दोबारा चीजें बदली जाएं। हम इससे सीखेंगे और भविष्य में कुछ अच्छा करेंगे।' उनके इस नेक काम के लिए पीएम मोदी भी उनकी सराहना कर चुके हैं।
एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने भी अफरोज शाह के साथ मिलकर वर्सोवा बीच की सफाई की।
This #WorldOceansDay pledge to #BeatPlasticPollution. Refuse the use of #SingleUsePlastics. Every minute 1 truck of plastics are dumped in our oceans. Our oceans and all life in them provide us life, health, opportunity. @AfrozShah1 @UNEnvironment @UN @SDGAdvocates @UNinIndia pic.twitter.com/9ZRaRNYFga
— Dia Mirza (@deespeak) June 8, 2019
[removed][removed]
एक्ट्रेस सयामी खेर ने भी इस खास दिन पर बीच की सफाई की। उन्होंने अफरोज शाह के साथ मिलकर इस काम को किया। इस दौरान उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल है।
So proud of the 5000 people who came out this morning to versova beach. We ran we cleaned! Hope the numbers keep multiplying to a day when we won’t need any more cleaning. Big thanks to @adidas @AfrozShah1 for this initiative. #SaturdayMotivation #WorldOceansDay pic.twitter.com/tk7cEoAVly
— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) June 8, 2019
[removed][removed]
सुरदर्शन ने इस सेंड आर्ट के साथ कैप्शन लिखा कि वर्ल्ड आशियन डे पर मेरा सेंड आर्ट कीप अवर ओशियन क्लीन मैसेज के साथ... ओडिशा के पुरी बीच पर।
My SandArt On #WorldOceansDay with message #KeepOurOceanClean at Puri beach in Odisha. pic.twitter.com/H4hrP47FfY
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) June 8, 2019
[removed][removed]
उन्होंने अपने सेंड आर्ट में बताया कि समुद्र, समुद्री जीवों का घर है, इसलिए उसे गंदा न करें। आपके ऐसा करने से उन्हें खतरा हो सकता है।
आज के दिन सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पथनिक ने एक खास तरह का सेंड आर्ट बनाया और इस दिन को सेलिब्रेट किया।
आज के दिन लोगों में जागरुकता फैलाने का काम किया जाता है, जिससे वे समुद्र को गंदा न करें। साथ ही लोगों को प्रेरित करें कि वे समुद्र के आस पास गंदनी न करें और उसकी स्वच्छता का ध्यान रखें।
Created On :   8 Jun 2019 11:11 AM IST