एक जून से पर्यटकों के लिए खुलेगी विश्व धरोहर फूलों की घाटी, पैदल मार्ग तैयार

World Heritage Valley of Flowers will open for tourists from June 1, walkways ready
एक जून से पर्यटकों के लिए खुलेगी विश्व धरोहर फूलों की घाटी, पैदल मार्ग तैयार
उत्तराखंड एक जून से पर्यटकों के लिए खुलेगी विश्व धरोहर फूलों की घाटी, पैदल मार्ग तैयार
हाईलाइट
  • सीजन में यहां 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं

डिजिटल डेस्क, जोशीमठ (चमोली)। फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। इन दिनों घाटी में 12 से अधिक प्रजाति के फूल खिले हुए हैं। डीएफओ नंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि इस साल घाटी के दीदार को आने वाले पर्यटकों को फूलों के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा।

विश्व धरोहर फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। इसके लिए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन एक माह से तैयारियों में जुटा है। घाटी को जाने वाले चार किमी पैदल मार्ग की मरम्मत के साथ पैदल पुल का भी निर्माण कर दिया गया है। इन दिनों घाटी में 12 से अधिक प्रजाति के फूल खिले हुए हैं।

चमोली जिले में समुद्रतल से 12,995 फीट की ऊंचाई पर स्थित फूलों की घाटी 87.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली हुई है। सीजन में यहां 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। इसके अलावा दुर्लभ प्रजाति के पशु-पक्षी, जड़ी-बूटी और वनस्पतियां भी यहां पाई जाती हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ नंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि इस साल वन विभाग घाटी के दीदार को आने वाले पर्यटकों को फूलों के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने इस बार रिकार्ड पर्यटकों के फूलों की घाटी पहुंचने की उम्मीद जताई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 May 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story