विश्व विरासत दिवस पर भाप इंजन से चली छुकछुक करती टॉय ट्रेन 

World Heritage Day : Toy Train running with Steam Engine on track
विश्व विरासत दिवस पर भाप इंजन से चली छुकछुक करती टॉय ट्रेन 
विश्व विरासत दिवस पर भाप इंजन से चली छुकछुक करती टॉय ट्रेन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में मध्य रेल द्वारा विरासत गली का उद्घाटन मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी. के. शर्मा द्वारा किया गया। शर्मा अमन लॉज से माथेरान चलने वाली टॉय ट्रेन को इस खास अवसर पर भाप इंजन से चलाए जाने के मौके पर भी मौजूद रहे। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पर यह विरासत गैलरी प्लेटफार्म संख्या 18 पर लगाई गई है। विभिन्न इंजीनियरिंग तथा दूसरी कलाकृतियों के साथ ग्रेट इंडियन पेन्नस्यूलर विरासत विद्युत लोको ‘सर लिजली विलसन’ को भी दर्शको के लिए प्रदर्शित किया गया है।

इसके अतिरिक्त मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य के बीच आने वाले 48 से अधिक पेड़ो को विरासत गली में प्रत्यारोपित किया गया। विरासत गैलरी में  ऐसी पुरानी मशीनों का प्रदर्शित किया गया है जिसका उस वक्त रेलवे के कामकाज में इस्तेमाल होता था। इसमें 1899 में स्थापित एलबियोन प्रिटिंग प्रेस भी शामिल है। इलबियोन प्रिटिंग प्रेस उपयोग मे लाई जाने वाली पहली आयरन प्रिटिंग प्रेस है। इसे वाणिज्यिक पुस्तक मुद्रण के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

Created On :   19 April 2018 9:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story