Coronavirus: WHO ने COVID-19 को घोषित किया महामारी, भारत ने 15 अप्रैल तक सस्पेंड किए टूरिस्ट वीजा
- 122 देशों में अब तक कोरोनावायरस के 121
- 308 मामले
- WHO ने बुधवार को कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया
- भारत ने विदेशों से आने वाले नागरिकों के टूरिस्ट वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया है। उधर, भारत ने विदेशों से आने वाले नागरिकों के टूरिस्ट वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं। हालांकि इस प्रतिबंध से राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रियों के समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
14 दिन की मेडिकल निगरानी में रहेंगे ये लोग
सरकार ने कहा कि "ओसीआई कार्डधारकों को दी जाने वाली वीज़ा मुक्त यात्रा की सुविधा भी 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दी गई है। इसके अलावा सरकार ने कहा, "भारतीयों समेत चीन, इटली, ईरान, कोरिया रिपब्लिक, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से आने वाले या 15 फरवरी के बाद इन देशों में विजिट करने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए अलग मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा। सरकार ने भारतीय नागरिकों को किसी भी तरह की गैर-जरूरी विदेश यात्रा से बचने की सलाह दी है।
अब तक 4,384 लोगों ने गंवाई जान
122 देशों में अब तक कोरोनावायरस के 121,308 मामले सामने आ चुके हैं और 4,384 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक कोरोनावायरस के 60 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 18 मामले जयपुर में सामने आए हैं। इसके बाद केरल में 14, महाराष्ट्र में 11 और उत्तर प्रदेश में 9 मामले सामने आए हैं। WHO ने कहा कि "COVID-19 अब महामारी बन चुका है। WHO पूरी दुनिया में फैल रहे इस वायरस की सक्रियता से चिंतित है। यह खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है।"
वायरस की फैमिली है कोरोनावायरस
बता दें कि कोरोनावायरस किसी एक इकलौते वायरस का नाम नहीं है। यह वायरस की एक पूरी फैमिली है। इस वायरस का इंटरेस्टिंग फैक्ट ये हैं कि आपको जो सर्दी जुखाम होता है वो भी एक तरह का कोरोनावायरस है। 2002-2003 में सार्स वायरस फैला था, वो भी एक तरह का कोरोनावायरस था। अभी जो वायरस लोगों को संक्रमित कर रहा है वो भी एक तरह का कोरनावायरस है। 31 दिसंबर 2019 को ये चीन के शहर वुहान में पाया गया था। नए कोरनावायरस का नाम N-COV रखा गया है, यानी नोवल कोरोनावायरस। नोवल का मतबल होता है नया। ये वायरस इतना नया है कि चीन इसका नाम भी नहीं सोच पाया था और इसका नाम N-COV रख दिया। इसके बाद WHO ने इसका नाम COVID-19 रखा।
Created On :   12 March 2020 1:02 AM IST
Tags
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोनावायरस टीका
- क्या है कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोनावायरस टीका
- क्या है कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोनावायरस टीका
- क्या है कोरोना वायरस