यूपी के इस शहर की तेज ठंड में बिना कपड़ों के आधी रात को निकल जाती है ये महिला, गुल्थी सुलझी तो पकड़ने की जगह पुलिस ने कहा जब भी दिखे मदद करें

Woman roaming in the night without clothes, ringing the bells of the houses, know the whole matter
यूपी के इस शहर की तेज ठंड में बिना कपड़ों के आधी रात को निकल जाती है ये महिला, गुल्थी सुलझी तो पकड़ने की जगह पुलिस ने कहा जब भी दिखे मदद करें
न्यूड महिला का सस्पेंस यूपी के इस शहर की तेज ठंड में बिना कपड़ों के आधी रात को निकल जाती है ये महिला, गुल्थी सुलझी तो पकड़ने की जगह पुलिस ने कहा जब भी दिखे मदद करें
हाईलाइट
  • महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही है

डिजिटल डेस्क, रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बीते दिनों एक बड़ी ही अजीब घटना देखने को मिली। यहां एक महिला इस कड़ाके की ठंड में बिना किसी कपड़े के रात में घूमती दिखाई दी। इस दौरान महिला ने घरों के बाहर लगी घंटियां भी बजाई। महिला की इस हरकत से परेशान होकर एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। कथित तौर पर रामपुर के मिलक गांव में हुए इस मामले की जांच करने पर पुलिस ने महिला की पहचान कर ली और उसे सजा देने के बजाए पुलिस ने जनता से अपील की है कि यह महिला कभी दिखे तो उसे पहले कपड़े पहनाए और पुलिस को इसकी जानकारी दें। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में- 

मानसिक रुप से बीमार है महिला

रामपुर के मिलक गांव की सड़कों पर बिना कपड़ों के घूम रही इस महिला का मामला तब सामने आया जब 29 जनवरी की रात इस महिला ने एक व्यक्ति के घर की घंटी बजाई। जिसके बाद उस व्यक्ति ने इस महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की पहचान कर ली। लेकिन पुलिस ने जब महिला के परिवार वालों से बात की तो उन्हें पता चला की यह महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही है।   

पुलिस ने जनता से की खास अपील 

महिला के परिवार वालों से बात करने पर उन्होंने बताया कि, पिछले पांच सालों से बरेली में महिला का इलाज चल रहा है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने परिवार वालों को महिला का ध्यान रखने और उसे रात में घर में रखने की सलाह दी। इसके अलावा रामपुर पुलिस ने ट्वीट किया और स्थानीय जनता से अपील करते हुए कहा कि, यह महिला कभी दिखे तो उसे पहले कपड़े पहनाए और पुलिस को इसकी जानकारी दें। 

 

Created On :   4 Feb 2023 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story