लोगों से बात कर आगे की योजना बनाउंगा : गुप्तेश्वर पांडेय
- लोगों से बात कर आगे की योजना बनाउंगा : गुप्तेश्वर पांडेय
पटना, 23 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली। इसके बाद यह चर्चा है कि पांडेय राजनीति में नई पारी की शुरूआत करेंगे। हालांकि पांडेय कहते हैं कि अभी आगे के लिए कुछ तय नहीं किया है, लोगों से बात कर आगे की योजना बनाएंगे।
आईएएनएस से बात करते हुए बुधवार को पांडेय ने कहा कि ऐसा नहीं कि सामाजिक काम करने के लिए राजनीति में जाना जरूरी है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले पांडेय ने कहा कि अपने लोगों से बातकर आगे की योजना तय करूंगा और फि र बताउंगा।
इधर, पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बुधवार को कहा कि उनके ऊपर जहानाबाद, बेगूसराय और वाल्मीकिनगर, बगहा सहित कई जिलों के लोगों का दबाव चुनाव लड़ने को है। कई जगह के लाखों समर्थक उनसे संपर्क कर रहे हैं।
पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर प्रश्ांसा भी की। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, नीतीश जी प्रशासन और पुलिसिंग के मामले में काफी सख्त हैं। पुलिसिंग में नाजायज हस्तक्षेप ना वे करते हैं और ना ही किसी अन्य का हस्तक्षेप बर्दाश्त करते हैं।
पटना के रहने वाले और बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अपने बयानों से चर्चा में आए पांडेय के वीआरएस आवेदन को सरकार ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया। इसके बाद यह चर्चा प्रारंभ हो गई कि पांडेय अब राजनीतिक में नई पारी की शुरूआत करेंगे।
वर्ष 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पांडेय ने पिछले वर्ष बिहार पुलिस महानिदेशक का पद संभाला था। वे अगले साल फ रवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने वीआरएस ले लिया। बिहार में कई जिलों में पुलिस अधीक्षक पद पर रह चुके पांडेय अपने सामाजिक कायरे के लिए भी चर्चा में रहते हैं।
एमएनपी-एसकेपी
Created On :   23 Sept 2020 1:00 PM IST