दिल्ली चिड़ियाघर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा वन्यजीव सप्ताह
- दिल्ली चिड़ियाघर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा वन्यजीव सप्ताह
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली चिड़ियाघर में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार से वन्य जीव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक चलेगा।
इस आयोजन में ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वहीं दिल्ली चिड़ियाघर में गांधी जयंती भी मनाई जा रही है और इस उपलक्ष्य में दिल्ली चिड़ियाघर में स्वछता अभियान भी चलाया जा रहा है।
वन्य जीव सप्ताह के मौके पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में स्कूल से लेकर कॉलेज तक के छात्र विभिन्न श्रेणियों में अपनी कला का हुनर दिखाएंगे। वहीं, इस ऑनलाइन प्रतियोगिता को लेकर चिड़ियाघर द्वारा विषयों का भी चयन किया गया है।
पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक ऑनलाइन पेंटिंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया जाएगा। वहीं 5वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक ऑनलाइन निबंध राइटिंग कॉम्पिटिशन होगा। कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया जा रहा है। वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता में वन्यजीवों का संरक्षण, चिड़ियाघर का पहला अनुभव, हाथी और उनकी आदतें और जंगल सहित कई अन्य विषय शामिल किए गए हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को चिड़ियाघर की ईमेल आईडी पर अपनी कृतियों को बनाकर भेज सकते हैं। वहीं जितने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
दरअसल, इस तरह की प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती रही है। लेकिम कोरोना के चलते इस बार ये ऑनलाइन हो रही है।
एमएसके-एसकेपी
Created On :   2 Oct 2020 6:00 AM GMT