झारखंड-बिहार के 29 आपराधिक मामलों में वांटेड 50 हजार का इनामी अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार

Wanted 50 thousand reward criminal arrested from Delhi in 29 criminal cases of Jharkhand-Bihar
झारखंड-बिहार के 29 आपराधिक मामलों में वांटेड 50 हजार का इनामी अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार
झारखंड झारखंड-बिहार के 29 आपराधिक मामलों में वांटेड 50 हजार का इनामी अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड-बिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बने 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी सरगना कैलू पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे चतरा जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली में पकड़ा है। कैलू पासवान बैंक डकैती, हत्या, लूट की 29 वारदातों में वांटेड था।

चतरा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि कैलू पासवान की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ अविनाश कुमार की अगुवाई में स्पेशल टीम गठित की गयी थी। इस टीम ने कैलू पासवान के साथ उसके एक अन्य सहयोगी को गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा। उसके पास से पांच अवैध देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, 11 सिमकार्ड, एक अपाचे बाइक भी जब्त की गयी है। कैलू पासवान पर बिहार की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

कैलू पासवान ने बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर स्थित बैंक में65 लाख की डकैती समेत झारखंड-बिहार के कई जिलों में हत्या, डकैती व लूट की वारदातों में अंतर्लिप्तता स्वीकार की है। उससे पूछताछ की जा रही है। गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर रेड की जा रही है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 July 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story