आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम फार्मा कंपनी में भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत
- विशाखापत्तनम फार्मा कंपनी में भीषण आग
- 1 की मौत
डिजिटल डेस्क, विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के परवाड़ा में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी स्थित विशाखा सॉल्वेंट प्लांट में सोमवार की रात भीषण आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि दमकल विभाग की सात गाड़ियों की मदद से करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
#WATCH: "The whole crisis (in Rajasthan) is due to Rahul Gandhi and his family because they insult young leaders and are jealous of them... Gandhis only want those do "he he he" with them to stay in government," says BJP leader Uma Bharti pic.twitter.com/zqFpkkbEOc
— ANI (@ANI) July 14, 2020
सोमवार की रात अधिकारियों ने इस हादसे में किसी के भी हताहत न होने का दावा किया, लेकिन मंगलवार सुबह मलबे से एक जली हुई लाश मिली, जिसकी पहचान सीनियर केमिस्ट के.श्रीनिवास राव (40) के रूप में की गई। घटना में चार अन्य घायल हो गए। उनमें से एक जी.मल्लेश (33) को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन अन्य कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं। राजस्व विभाग के अधिकारी (आरडीपी) पी.किशोर ने कहा कि आग पूरी तरह से कम हो गई है।
आग प्लांट के एक केमिकल रिएक्टर में लगी जिसके फलस्वरूप हुए तेज विस्फोट से फार्मा सिटी और आस-पास के रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। 29 जून और 7 मई को विस्फोट होने की बड़ी घटनाओं के बाद यह तीसरी घटना है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित इलाकों में स्थानांतरित होते हुए देखा गया। शुरुआत में लगातार विस्फोटों के चलते दमकल विभाग की गाड़ियां करीब नहीं जा सकीं। विशाखापत्तनम के जिलाधिकारी विनय चंद घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी।
ट्रेड यूनियनों ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से यह घटना हुई है। पुलिस ने सीटू (श्रमिक संघ) नेता सत्यनारायण को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब उन्होंने संयंत्र के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की। राज्य उद्योग मंत्री एम. गौतम रेड्डी ने अधिकारियों से घटना के बारे में बात की और उन्हें घायलों का सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
Created On :   14 July 2020 2:30 PM IST