कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअली समीक्षा बैठक
- कमजोर कोरोना टीकाकरण पर समीक्षा बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह यूरोप दौरे से लौट आए है। पीएम मोदी की टीकाकरण को लेकर एक समीक्षा बैठक चल रही है। बैठक में पीएम मोदी उन 40 जिलों के जिलाधिकारियों से वर्चुअली बात कर रहे है। जहां कोरोना टीकाकरण का कवरेज कम हुआ है। इनमें झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों के जिलों के डीएम शामिल हुए है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 106,79,85,487 पहुंच गया। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में मंगलवार को पिछले 259 दिनों में कोरोना के सबसे कम 10,423 नए मामले सामने आए जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है।
Created On :   3 Nov 2021 1:55 PM IST