लगातार दूसरे दिन हावड़ा में हुई हिंसा, पथराव के बाद धारा 144 हुआ लागू, ममता बनर्जी ने भाजपा पर लगाए आरोप
- लोगों ने कई गाड़ियां और दुकानें फूंक दी
डिजिटल डेस्क, हावड़ा। रामनवमी का पावन उत्सव समाप्त हो गया है। लेकिन इस शुभ अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हावड़ा में हुई हिंसा लगातार दूसरे दिन जारी है। गुरुवार शाम हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा में हिंसा भड़क गई थी। यह हिंसा इतनी आगे बढ़ गई थी कि लोगों ने कई गाड़ियां और दुकानें फूंक दी थी। वहीं अब रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हिंसा लगातार दूसरे दिन जारी है। शुक्रवार हावड़ा के शिवपुरी दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हो रहा है।
ममता ने साधा बीजेपी पर निशाना
गुरुवार को हुई हिंसा में शोभायात्रियों को गलत ठहराने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सीधे बीजेपी पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने हिंसा को लेकर बात करते हुए कहा कि, "हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हावड़ा में हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और न ही मुस्लिम। बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठनों के साथ बीजेपी इस हिंसा में शामिल थी।"
Created On :   31 March 2023 3:55 PM IST