विनय क्वात्रा बने भारत के नए विदेश सचिव

Vinay Kwatra appointed as the new Foreign Secretary of India
विनय क्वात्रा बने भारत के नए विदेश सचिव
नई दिल्ली विनय क्वात्रा बने भारत के नए विदेश सचिव
हाईलाइट
  • श्रीलंका में एक गंभीर आर्थिक संकट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वरिष्ठ राजनयिक विनय क्वात्रा ने रविवार को भारत के नए विदेश सचिव का पदभार संभाल लिया। 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी ने हर्षवर्धन श्रृंगला का स्थान लिया है, जो शनिवार को पद से सेवानिवृत्त हुए।

विदेश सचिव का पद संभालने से पहले, क्वात्रा नेपाल में भारत के राजदूत थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को ट्वीट किया, विनय क्वात्रा ने आज सुबह विदेश सचिव का पदभार ग्रहण किया। एमईए विदेश सचिव क्वात्रा के आगे एक प्रोडक्टिव और सफल कार्यकाल की कामना करता है।

एक अनुभवी राजनयिक के रूप में क्वात्रा को भारत के पड़ोस के साथ-साथ अमेरिका, चीन और यूरोप से डील करने में महारत हासिल है। विदेश सचिव के रूप में उनका कार्यकाल ऐसे समय में आया है जब नई दिल्ली यूक्रेन संघर्ष, श्रीलंका में एक गंभीर आर्थिक संकट और अफगानिस्तान में मानवीय स्थिति सहित विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से निपट रही है।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   1 May 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story